अलौदिया नाला बन गया है कूड़ादान
अलौदिया नाला बन गया है कूड़ादान7 चांद 1 : प्लास्टिक व कचरे से पट गया है अलौदिया नाला.फ्लायर…अतिक्रमण व कचरे से सिकुड़ती जा रही है चंदवा की वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला पर ही जगराहा डैम निर्भर हैप्रतिनिधि, चंदवाशहर का मुख्य जलस्रोत अलौदिया नाला इन दिनों कूड़ादान बन गया है. इसका अस्तित्व खतरे में है. […]
अलौदिया नाला बन गया है कूड़ादान7 चांद 1 : प्लास्टिक व कचरे से पट गया है अलौदिया नाला.फ्लायर…अतिक्रमण व कचरे से सिकुड़ती जा रही है चंदवा की वाटर लाइफ लाइन अलौदिया नाला पर ही जगराहा डैम निर्भर हैप्रतिनिधि, चंदवाशहर का मुख्य जलस्रोत अलौदिया नाला इन दिनों कूड़ादान बन गया है. इसका अस्तित्व खतरे में है. शहर का सारा कचरा इसी नाले में फेंका जा रहा है. यहां उठ रही बदबू से पास फटकना मुश्किल है. इसी नाले पर जगराहा डैम निर्भर है. लगातार हो रही भराई के कारण अलौदिया नाला अब नाली की शक्ल लेता जा रहा है. आसपास के लोगों द्वारा लगातार अतिक्रमण भी जारी है. कई बार इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गयी. लेकिन नतीजा सिफर रहा. जल जागरूकता अभियान सह देवनद बचाओ आंदोलन के प्रणेता सरयू राय ने भी इस नाले की दुर्दशा देखी है. तत्कालीन सीओ कामदेव रजक ने इसे दुरुस्त कराने की प्रक्रिया शुरू की थी. लेकिन उनके तबादले के साथ ही फाइल ठंडे बस्ते में चली गयी. जबकि नागरिकों द्वारा कई बार जिला प्रशासन से अलौदिया नाला व जगराहा डैम की सफाई व अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की जाती रही है. निष्ठा फाउंडेशन ने पीएमअो को अवगत कराया थास्वयंसेवी संस्था निष्ठा फाउंडेशन ने पीएमओ समेत ग्रीन ट्रिब्यूनल को पत्र प्रेषित कर अलौदिया जलस्त्रोत की बदहाली की स्थिति से अवगत कराया था. पीएमओ से पत्र का जवाब फाउंडेशन अध्यक्ष व जिला प्रशासन को आया था. उपायुक्त बालमुकुंद झा ने पहल करते हुए सीओ चंदवा रविश राज सिंह से अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट भी मांगी थी. लेकिन इन दिनों सब कुछ ठंढे बस्ते में पड़ा है.13 से चलेगा जलस्रोत स्वच्छता अभियान देवनद-दामोदर बचाओ व जल जागरूकता अभियान के प्रणेता सरयू राय के निर्देश पर चंदवा समेत प्रांत के अन्य जिलों में 13 से 20 दिसंबर तक जल स्रोत स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम निर्धारित किये गये हैं. चंदवा में अलौदिया नाला, जगराहा डैम, देवनद व भुसाढ़ नदी में भी प्रतिकात्मक सफाई अभियान चलाया जायेगा.