रुपये मांगने पर भाई, भावज व भतीजी को पीटा
रुपये मांगने पर भाई, भावज व भतीजी को पीटातीनों की हालत गंभीर, रिम्स रेफरचंदवा. सिकनी निवासी कुशेश्वर यादव के बड़े पुत्र ने अपने छोटे भाई सुरेंद्र यादव, उनकी पत्नी मानती व भतीजी सुनीता को डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घटना रविवार देर शाम की है. घायलों को लेकर कुशेश्वर यादव स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य […]
रुपये मांगने पर भाई, भावज व भतीजी को पीटातीनों की हालत गंभीर, रिम्स रेफरचंदवा. सिकनी निवासी कुशेश्वर यादव के बड़े पुत्र ने अपने छोटे भाई सुरेंद्र यादव, उनकी पत्नी मानती व भतीजी सुनीता को डंडे से पीट कर घायल कर दिया. घटना रविवार देर शाम की है. घायलों को लेकर कुशेश्वर यादव स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंवे. तीनों खून से लथपथ थे. उपचार के पश्चात डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने उन्हें रिम्स रेफर कर दिया. सुरेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगी है. वहीं मानती व सुनीता के हाथ व पीठ में जख्म है. इस बाबत चंदवा थाना को सूचना दे दी गयी है. कुशेश्वर के मुताबिक जब वह बीमार थे, तो उनके इलाज पर सुरेंद्र ने 15-20 हजार रुपये खर्च किया था. वही रुपये वह अपने भाई से मांग रहा था. इसी बात को लेकर कहा-सुनी हुई, जो मारपीट में बदल हो गयी.