सिटी पुलिसिंग के लिए जमशेदपुर को आठ सफारी वाहन
सिटी पुलिसिंग के लिए जमशेदपुर को आठ सफारी वाहनतसवीर साकेत जी के मेल पर हैरांचीसिटी पुलिसिंग और हाइवे पेट्रोलिंग के लिए पुलिस मुख्यालय ने जमशेदपुर जिला पुलिस को आठ सफारी स्टॉर्म वाहन उपलब्ध कराया है. सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय ने सभी वाहनों को रवाना किया. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक छह वाहन सिटी पुलिसिंग के […]
सिटी पुलिसिंग के लिए जमशेदपुर को आठ सफारी वाहनतसवीर साकेत जी के मेल पर हैरांचीसिटी पुलिसिंग और हाइवे पेट्रोलिंग के लिए पुलिस मुख्यालय ने जमशेदपुर जिला पुलिस को आठ सफारी स्टॉर्म वाहन उपलब्ध कराया है. सोमवार को डीजीपी डीके पांडेय ने सभी वाहनों को रवाना किया. पुलिस मुख्यालय के मुताबिक छह वाहन सिटी पुलिसिंग के लिए, जबकि दो वाहन हाइवे पेट्रोलिंग के लिए उपलब्ध कराये गये हैं. इन वाहनों का इस्तेमाल अपराध नियंत्रण के लिए किया जायेगा.