….मेरे पति की हत्या की साजिश रची गयी थी: कमला देवी
….मेरे पति की हत्या की साजिश रची गयी थी: कमला देवी फोटो 7डाल पीएच 45कैप्सन: प्रेस क्रांफेस में कमला देवी, घायल विजय मेहताप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी कमला देवी ने कहा कि मेरे पति विजय कुमार मेहता चुनाव प्रचार से मोटरसाइकिल से वापस मेदिनीनगर लौट रहे थे. पोखराहा के पास असामाजिक तत्वों द्वारा […]
….मेरे पति की हत्या की साजिश रची गयी थी: कमला देवी फोटो 7डाल पीएच 45कैप्सन: प्रेस क्रांफेस में कमला देवी, घायल विजय मेहताप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.मेदिनीनगर उत्तरी जिला परिषद के प्रत्याशी कमला देवी ने कहा कि मेरे पति विजय कुमार मेहता चुनाव प्रचार से मोटरसाइकिल से वापस मेदिनीनगर लौट रहे थे. पोखराहा के पास असामाजिक तत्वों द्वारा रविवार की शाम छह बजे मोटरसाइकिल में धक्का मार दिया. जिसके बाद वह सड़क पर गिर कर बेहोश हो गये. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में पंहुचाया. इसके बाद मुझे सूचना दी मिली. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है. श्रीमती देवी सुदना स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थी. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में वह सुरभी नगर में थी. विजय मेहता भी पोखराहा से लौटकर वही पर आ रहे थे. इसी क्रम में यह घटना उनके साथ घटी. श्रीमती देवी ने कहा जनता का चुनाव में अपार समर्थन मिल रहा है. कुछ विरोधी घबराकर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने कहा कि पोखराहा के स्थानीय लोगों द्वारा समय पर नही पहुंचाया जाता, तो उनके साथ कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी. उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस मामले की जांच दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाये, ताकि न्याय मिल सके. भुक्तभोगी विजय मेहता ने कहा कि शाम में जमुने से चुनाव प्रचार से लौट रहे, इसकी क्रम में पोखराहा पासवान टोला के पास दो बाइक सवार आगे, पीछे कर रहे थे. वह समझ नहीं पाये. अचानक धक्का मार कर भाग गये. वह सड़क पर गिरने के बाद बेहोश हो गये. उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे विरोधियों की साजिश नकाम हो गयी. सड़क दुर्घटना में मार देने की साजिश रची गयी थी.