…अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास: सुंजाती देवी
…अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास: सुंजाती देवी फोटो 7डालपीएच 42कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शाहपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी ने शाहपुर, सेमरटाड, बिरसा नगर, कल्याणपुर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने आम मतदाताओं से हेलमेट छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा […]
…अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा विकास: सुंजाती देवी फोटो 7डालपीएच 42कैप्सन: मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी व अन्यप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.शाहपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सुंजाती देवी ने शाहपुर, सेमरटाड, बिरसा नगर, कल्याणपुर सहित कई क्षेत्रों में जनसंपर्क किया. उन्होंने आम मतदाताओं से हेलमेट छाप पर मुहर लगाकर अपार मतो से विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी. अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाना प्राथमिकता है. क्षेत्र का सर्वागीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. श्रीमती देवी ने कहा जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोग विकास के लिए के साथ देंगे. जनता विरोधियों की चाल को नकाम कर देगी. जनसमर्थन मिलने से विरोधी विचलित हो गये है. कहा कि क्षेत्र में पेयजल, सडक, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होगा. दु:ख-सुख में जनता के साथ रहेंगे. जनसंपर्क में उनके साथ सुदेश्वर चौधरी, कबूतरी देवी, पैरवा देवी, सुलेखा बीबी, मनमतिया देवी, मुनवा देवी, किरण देवी, फुलमतिया देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.