रिंकू ने मांगा समर्थन
रिंकू ने मांगा समर्थनमहुआडांड़. महुआडांड़ पंसस पद की प्रत्याशी रिंकू देवी ने समर्थकों के साथ मुख्य बाजार, रामपुर, डीपाटोली, पकरी मुहल्ला का दौरा किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता एक मौका दे. जनसमस्या का समाधान एवं पंचायत के विकास के लिए तत्पर रहूंगी. उनके साथ विनोद […]
रिंकू ने मांगा समर्थनमहुआडांड़. महुआडांड़ पंसस पद की प्रत्याशी रिंकू देवी ने समर्थकों के साथ मुख्य बाजार, रामपुर, डीपाटोली, पकरी मुहल्ला का दौरा किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता एक मौका दे. जनसमस्या का समाधान एवं पंचायत के विकास के लिए तत्पर रहूंगी. उनके साथ विनोद प्रसाद, मो तौहिद, मंटू कुमार, मो सेराज आदि थे.