सिमडेगा : कारबाइन के साथ इनामी उग्रवादी गिरफ्तार
सिमडेगा : कारबाइन के साथ इनामी उग्रवादी गिरफ्तार – पहाड़ी चीता गिराेह का सुप्रीमो लेले साहू भाग निकला- केरसई के बढ़नीजोर जंगल से पकड़ाया मंगरा उरांवफोटो फाइल:7एसआइएम:1-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार आरोपी,2-बरामद हथियारप्रतिनिधि, सिमडेगा उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के उग्रवादी मंगरा उरांव उर्फ चरका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के […]
सिमडेगा : कारबाइन के साथ इनामी उग्रवादी गिरफ्तार – पहाड़ी चीता गिराेह का सुप्रीमो लेले साहू भाग निकला- केरसई के बढ़नीजोर जंगल से पकड़ाया मंगरा उरांवफोटो फाइल:7एसआइएम:1-जानकारी देते एसपी व गिरफ्तार आरोपी,2-बरामद हथियारप्रतिनिधि, सिमडेगा उग्रवादी संगठन पहाड़ी चीता के उग्रवादी मंगरा उरांव उर्फ चरका को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सिसई थाना क्षेत्र के पिलखी पतराटोली का निवासी है. वहीं पहाड़ी चीता का सुप्रीमो लेले साहू भागने में सफल रहा. गिरफ्तार मंगरा उरांव के पास से एक देसी कारबाइन आैर चार जिंदा कारतूस बरामद किये गये. उस पर 20 हजार का इनाम है. उसके खिलाफ केरसई, बोलबा, कुरडेग, कोलेबिरा, गुमला सहित ओड़िशा के थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं. एसपी राजीव रंजन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.लेले साहू का दाहिना हाथ था एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि केरसई थाना क्षेत्र के बढ़नीजोर जंगल में पहाड़ी चीता के कुछ उग्रवादी मौजूद हैं. पुलिस का छापामारी दल जैसे ही बढ़नीजोर जंगल पहुंचा, दो युवक हथियार के साथ नजर आये. पुलिस ने मंगरा उरांव उर्फ चरका को गिरफ्तार कर लिया, जबकि पहाड़ी चीता का सुप्रीमो लेले साहू भागने में सफल रहा. उन्होंने कहा कि मंगरा उरांव सुप्रीमो लेले साहू का दाहिना हाथ था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पहाड़ी चीता का लगभग सफाया हो चुका है. लेले साहू को भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा.पुरस्कृत होंगे पुलिसकर्मीएसपी ह ने कहा कि छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने यह भी बताया कि इनाम के 20 हजार रुपये भी छापामारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों को ही दिये जायेंगे.