पंचायत को बनायेंगे नंबर वन: प्रमिला
पंचायत को बनायेंगे नंबर वन: प्रमिला फोटो-7 डालपीएच-9कैप्सन-जनसंपर्क में मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवीप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू).पोलपोल कला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल […]
पंचायत को बनायेंगे नंबर वन: प्रमिला फोटो-7 डालपीएच-9कैप्सन-जनसंपर्क में मुखिया प्रत्याशी प्रमिला देवीप्रतिनिधि, सतबरवा (पलामू).पोलपोल कला पंचायत के मुखिया पद के प्रत्याशी प्रतिमा देवी ने सोमवार को पंचायत के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से कैंची छाप पर मुहर लगाने की अपील की. उन्होंने कहा कि उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. चुनाव जीतने के बाद वह पोलपोल पंचायत को विकास के मामले में नंबर वन बनायेंगी. पंचायत क्षेत्र में जनविश्वास की रक्षा करते हुए विकास के कार्यों को सक्रियता के साथ करेंगी. किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाना कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाना उनकी प्राथमिकता है. इसके साथ वह लोगों को रोजगार उपलब्ध कराकर पलायन की समस्या को दूर करेंगी. प्रत्याशी के पति रविंद्र सिंह ने कहा कि प्रमिला देवी को हर वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है, जिससे उनकी जीत सुनिश्चित है. मौके पर रामचंद्र पांडेय, रजनीकांत पांडेय, विनय पांडेय, नइम मियां, मुस्तकीम मियां, गुदन मिस्त्री, रामरति भुइयां, भगत राम, अरुण चंद्रवंशी, राजेंद्र चंद्रवंशी, देवंती कुंवर, बिंदा देवी, किरण देवी, मनोरमा देवी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.