बदलेगी पंचायत की तसवीर: सुषमा

बदलेगी पंचायत की तसवीर: सुषमा फोटो-7 डालपीएच-28प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहुजा ने पंचायत के सेमरटांड, झरनाटोला, अंबेडकर नगर, रामनगर, गैस गोदाम रोड, प्रतापनगर, कुम्हार टोली, रांची रोड, काशीनगरी आदि क्षेत्रों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 7:27 PM

बदलेगी पंचायत की तसवीर: सुषमा फोटो-7 डालपीएच-28प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा कुमारी आहुजा ने पंचायत के सेमरटांड, झरनाटोला, अंबेडकर नगर, रामनगर, गैस गोदाम रोड, प्रतापनगर, कुम्हार टोली, रांची रोड, काशीनगरी आदि क्षेत्रों में समर्थकों के साथ जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए वोट देने की अपील की. कहा कि पिछले पांच वर्षों में इस पंचायत का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. जनता कई समस्याओं से जूझ रही है. जनता उन्हें सेवा का अवसर दें, तो वह पंचायत की तसवीर व तकदीर बदलेंगी. उन्होंने कहा कि उनके पति नवीन कुमार पंसस रहते हुए क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करते रहे हैं.अधूरे कार्य को पूरा करना है: सत्येंद्रफोटो-7डालपीएच-27मेदिनीनगर. सुदना पश्चिमी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने जनसंपर्क कर अंगूर छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए कोई काम नहीं हुआ. पेयजल , शिक्षा सहित कई बुनियादी समस्यायें से लोग परेशान हैं. जनता उन्हें अवसर दे तो वह पंचायत की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य करेंगे. जरूरतमंदों तक सरकारी योजना का लाभ दिया जायेगा.मॉडल पंचायत बनेगा पोखराहा : निर्मलाफोटो-7 डालपीएच-14मेदिनीनगर. पोखराहा खुर्द पंचायत की मुखिया प्रत्याशी निर्मला देवी ने जनसंपर्क कर लोगों से टेलीविजन छाप पर मुहर लगाने की अपील की. कहा कि उनके पति डा श्यामदेव मेहता ने इस पंचायत को मॉडल बनाने के लिए पांच वर्षों तक सक्रियता के साथ कार्य किया. उनके अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए वह चुनाव मैदान में हैं. जनता उन्हें समर्थन दे, ताकि वह पंचायत को मॉडल बनाने की दिशा में कार्य कर सकें.विकास की गति तेज करेंगी: इंदुफोटो-7 डालपीएच-13मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के रेडमा दक्षिणी पंचायत की मुखिया सह मुखिया पद की प्रत्याशी इंदु सिंह ने जनसंपर्क कर लोगों से सेवा का अवसर मांगा. उन्होंने कैमरा छाप पर मतदान करने की अपील की. कहा कि पांच वर्षों में क्षेत्र के विकास के लिए जो काम हुए हैं, उसके आधार पर जनता उन्हें सेवा करने का अवसर देगी. समस्याओं के समाधान के लिए पूरी सक्रियता के साथ किया. चुनाव जीतने के बाद वह विकास की गति को तेज करेंगी. जरूरतमंदों तक विकास की रोशनी पहुंचायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version