जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा रैन बसेरा का लाभ
जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा रैन बसेरा का लाभ7 लेट 1-रैन बसेरा में लटका ताला.लातेहार. जरूरतमंदों को रात में ठहरने के लिए बनाये गये रैन बसेरा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा 2004-05 में जिला स्टेडियम रोड के ठीक सामने रैन बसेरा बनाया गया था. इसका उद्देश्य था कि वैसे […]
जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा रैन बसेरा का लाभ7 लेट 1-रैन बसेरा में लटका ताला.लातेहार. जरूरतमंदों को रात में ठहरने के लिए बनाये गये रैन बसेरा का लाभ नहीं मिल पा रहा है. जिला प्रशासन द्वारा 2004-05 में जिला स्टेडियम रोड के ठीक सामने रैन बसेरा बनाया गया था. इसका उद्देश्य था कि वैसे दिहाड़ी मजदूर या रिक्शाचालक जो दिन भर काम करने के बाद अपने घर वापस नहीं लौट पाते हैं, वे रैन बसेरा में रात गुजार सकते हैं. लेकिन उक्त रैन बसेरा में वर्षों से ताला जड़ा हुआ है. रिक्शा चालक राजू प्रसाद ने कहा कि कई बार घर लौटने में देर हो जाती है, ऐसे में वह रैन बसेरा में रहना चाहता है. लेकिन यहां हमेशा ताला लगा रहता है. ऐसे में सड़क पर ही रात गुजारनी पड़ती है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि रैन बसेरा में असामाजिक तत्वों का अड्डा हो गया था, इसलिए इसे बंद किया गया है.