जिले के चार केंद्रों पर हुआ पुनर्मतदान
जिले के चार केंद्रों पर हुआ पुनर्मतदान फोटो-7 डालपीएच-3 से 8 तक हेडलाइन…71.5 फीसदी मत डाले गये प्रतिनिधि, मेदिनीनगर/ छतरपुर/ पड़वा.सोमवार को पलामू जिले के पड़वा व छतरपुर के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ. पड़वा प्रखंड की पतरा पंचायत के बूथ संख्या 24 पर 80 प्रतिशत व बूथ संख्या 25 पर 73 प्रतिशत मतदान […]
जिले के चार केंद्रों पर हुआ पुनर्मतदान फोटो-7 डालपीएच-3 से 8 तक हेडलाइन…71.5 फीसदी मत डाले गये प्रतिनिधि, मेदिनीनगर/ छतरपुर/ पड़वा.सोमवार को पलामू जिले के पड़वा व छतरपुर के चार मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हुआ. पड़वा प्रखंड की पतरा पंचायत के बूथ संख्या 24 पर 80 प्रतिशत व बूथ संख्या 25 पर 73 प्रतिशत मतदान हुआ. बूथ संख्या 24 पर पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मोहम्मदगंज बीडीओ उमेश मंडल व बूथ संख्या 25 पर नावाबाजार बीडीओ मुकेश बाउरी थे. सदर एसडीओ अरुण एक्का ने बताया कि दोनों बूथों पर शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान संपन्न हो गया. बूथ पर सुबह से ही मतदाता मतदान करने के लिए लाइन में लग गये थे. मालूम हो कि 28 नवंबर को दोनों बूथों पर मतदान के दौरान मारपीट की घटना हुई थी. आरोप लगा था कि मुखिया पद के प्रत्याशी भवनाथ सिंह पीठासीन पदाधिकारी के साथ मिल कर मत पेटी व मत पत्र लेकर भाग गये थे. इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था. लोग सड़क पर उतर गये थे, जिसके बाद पलामू के उपायुक्त के श्रीनिवासन व एसपी मयूर पटेल मौके पर गये थे. डीसी ने लोगों को भरोसा दिया था कि पुनर्मतदान होगा. इसके बाद लोगों ने जाम हटाया था. सोमवार को पुनर्मतदान में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. सुबह सात बजे से ही पतरा बूथ पर मतदाताओं की कतार लग गयी थी. वहीं विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिए एसडीओ अरुण एक्का, डीएसपी हीरालाल रवि व बीडीओ प्रीति सिन्हा, थाना प्रभारी तारीक अनवर सुबह से ही वहां कैंप कर रहे थे.छतरपुर में भी हुआ पुनर्मतदानफोटो-नेट से छतरपुर प्रखंड के मुनकेरी पंचायत के नेउरीबार बूथ संख्या 272 पर 68 प्रतिशत व 273 पर 75 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दोनों बूथों पर 28 नवंबर को मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा मत पत्र को फाड़ दिया गया था. जिसके बाद सोमवार को पुनर्मतदान कराया गया. बूथ पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डीएसपी संजय कुमार, आबजॉर्बर कार्तिक प्रभात, बीडीओ बैजनाथ उरांव व थाना प्रभारी मुकेश पांडेय तैनात थे.