महिलाओं को स्वावलंबी बनाऊंगी: सुमत्रिा
महिलाओं को स्वावलंबी बनाऊंगी: सुमित्रा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र के सदस्य पद की उम्मीदवार सुमित्रा पसवान ने क्षेत्र के धावाटांड़, मंगरदाहा, झरीवाटांड़, पनेरीबांध, बंदुआ में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान व विकास की गति तेज करने के वोट देने की अपील की. कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए वह पूरी […]
महिलाओं को स्वावलंबी बनाऊंगी: सुमित्रा प्रतिनिधि, मेदिनीनगर.चैनपुर मध्य जिप क्षेत्र के सदस्य पद की उम्मीदवार सुमित्रा पसवान ने क्षेत्र के धावाटांड़, मंगरदाहा, झरीवाटांड़, पनेरीबांध, बंदुआ में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान व विकास की गति तेज करने के वोट देने की अपील की. कहा कि महिलाएं आत्मनिर्भर बनें, इसके लिए वह पूरी सक्रियता के साथ कार्य करेंगी. क्योंकि समाज के समेकित विकास के लिए नारी शिक्षा जरूरी है. वह केवल यह बात कह नहीं रही हैं, बल्कि उनका परिवार नारी शिक्षा को बढ़ावा देने में पिछले कई वर्षों से जुटा हुआ है. महिलाएं शिक्षित होंगी, तो वह स्वावलंबन की दिशा में भी आगे बढेंगी. वह चुनाव जीतने के बाद इस तरह का माहौल तैयार करेंगी.