profilePicture

सबकी जुबान पर है विकास का वादा

मेदिनीनगर : मेदिनीनगर जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण शुक्ला ने बारालोटा, सिंगरा, निमिया, बैरिया, खनवा, जोड आदि गांवों में जनसंपर्क किया. श्रीमती शुक्ला ने डोर-टू डोर मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की. जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी. क्षेत्र का सर्वागीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. श्रीमती शुक्ला ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 4:40 AM
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी किरण शुक्ला ने बारालोटा, सिंगरा, निमिया, बैरिया, खनवा, जोड आदि गांवों में जनसंपर्क किया. श्रीमती शुक्ला ने डोर-टू डोर मतदाताओं से विजयी बनाने की अपील की. जनता के मान-सम्मान में कोई कमी नही होगी.
क्षेत्र का सर्वागीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. श्रीमती शुक्ला ने कहा जनता ने मौका दिया, तो क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोग विकास के लिए साथ देंगे. जनता विरोधियों की साजिश को नकाम कर देगी. जनता में बढ़ते प्रभाव से विचलित हो गये है. उन्होंने कहा कि जनता ने तय कर लिया है. किसी के बहकावे में मतदाता को आने की जरूरत नही है. श्रीमती शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में सिंचाई की व्यवस्था, पेयजल, सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम होगा.
उन्होंने कहा कि आज भी कई गांव है, जहां विकास के कोई काम नही हुआ है. गरीबों को सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि ऐसा चुने जो हमेशा दुख-सुख में साथ हो. जनसंपर्क में सत्येंद्र तिवारी, जासो देवी, चंदा देवी, रीता देवी, इंदू देवी, अरुण शुक्ला, दिनेश शुक्ला, नाजीर शुक्ला, लव तिवारी, शंभु राम, नवीन शुक्ला, चंद्रमणि पांडेय सहित अन्य लोग

Next Article

Exit mobile version