समस्याओं का निराकरण करें अधिकारी

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरी परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:23 AM

हुसैनाबाद (पलामू) : हुसैनाबाद प्रखंड के देवरी कला पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवरी परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने की. संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी परमेश्वर कुश्वाहा ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक कुश्वाहा शिवपूजन मेहता ने कहा कि सरकार द्वारा यह जनता दरबार आयोजित किया जाती है, इसमें लोगों की समस्याओं का निराकरण अविलंब होता है.

उन्होंने जनता दरबार में उपस्थित अधिकारियों को कहा कि समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहें. उन्होंने कहा की प्राथमिकता के आधार पर क्षेत्र में जो भी समस्याएं हैं, उनका निराकरण प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. विधायक ने कहा कि हमारे 11 माह के कार्यकाल में इस क्षेत्र में 42 किमी सड़क व 150 ट्रांसफॉरमर उपलब्ध करा दिया है. इस जनता दरबार में अनुपस्थित रहे अधिकारी के खिलाफ सरकार को अवगत करायेंगे. इसके साथ ही सभी विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण किया. जिसमें स्वास्थ्य , शिक्षा , मनरेगा, आपूर्ति विभाग , बाल विकास , बिजली विभाग , राजस्व विभाग , विकास उत्सव सह पशु पालन जागरूकता शिविर , कल्याण विभाग सहित कई स्टॉल लगाये गये थे. इसमें करीब 2 00 लोगों ने आवेदन दिया.

जनता दरबार में पलामू एडीएम लालचंद डाड़ेल ने कहा कि निश्चित तौर पर आपके लिये गये आवेदन पर कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारी तत्पर हैं. कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एन खान, स्वास्थ्य उपाधीक्षक डॉ एस के रवि , बिजली विभाग के जीतेंद्र ठाकुर , आरक्षी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, हुसैनाबाद थाना प्रभारी ब्यास राम, देवरी ओपी प्रभारी विमल लकड़ा, बसपा के प्रखंड अध्यक्ष अक्षय मेहता, विजय कुश्वाहा , कार्यवाहक मुखिया रामा शंकर चौधरी , मनोज भारती, सुंदरी देवी, रूकमनी देवी सहित कई लोग मौजूद थे .

Next Article

Exit mobile version