भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों पर कार्रवाई में होती है देर
भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों पर कार्रवाई में होती है देरएसीबी के पास विभिन्न विभागों के कुल 72 मामले लंबित दस मामले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों पर हैं दर्ज वरीय संवाददाता, रांची भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने के मामले में विभाग उदासीन हैं. विभागों की असहयोगात्मक नीति के कारण अफसरों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों […]
भ्रष्टाचार के आरोपी अफसरों पर कार्रवाई में होती है देरएसीबी के पास विभिन्न विभागों के कुल 72 मामले लंबित दस मामले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों पर हैं दर्ज वरीय संवाददाता, रांची भ्रष्ट अफसरों पर कार्रवाई करने के मामले में विभाग उदासीन हैं. विभागों की असहयोगात्मक नीति के कारण अफसरों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच में कठिनाई आ रही है. एंटी क्रप्शन ब्यूरो के पास विभिन्न विभागों के कुल 72 मामले लंबित हैं. विभागों से संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने के कारण मामलों की जांच पूरी नहीं हो पा रही है. फिलहाल, एसीबी के पास सरकार के 22 से अधिक विभागों के अधिकारियों पर मामले दर्ज हैं. सबसे अधिक दस मामले राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों पर दर्ज किये गये हैं. कार्मिक विभाग को निगरानी ने आरोपों की जांच के लिए सहयोग करने को कई बार पत्र लिखा है. बावजूद इसके अब तक एसीबी को संबंधित दस्तावेज सौंपने के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. विभागों के असहयोग पर पूर्व के निगरानी विभाग ने कई बार अपना विरोध दर्ज कराया है. इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिख कर जांच में सहयोग का आग्रह भी किया गया है. विभाग का नाम लंबित मामलों की संख्याकार्मिक 10जल संसाधन 02पथ निर्माण 06ग्रामीण विकास 07ग्रामीण कार्य 02उद्योग 01ऊर्जा 05पेयजल एवं स्वच्छता 02सहकारिता 03विज्ञान एवं प्रावैद्योगिकी 01मानव संसाधन विकास 04स्वास्थ्य 05भवन निर्माण 03उत्पाद 01वाणिज्य कर 01राजस्व एवं भूमि सुधार 06कृषि 06समाज कल्याण 01खेल-कूद, युवा कार्य एवं कला संस्कृति 01खान 01नगर विकास 02वन 02कुल 72