शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने दफनाया
शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने दफनाया8 एचडीएन 02– महुरांव के समीप मिला अज्ञात शव.हुसैनाबाद (पलामू). देवरी ओपी के महुरांव के समीप से पुलिस ने छह दिसंबर को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. अंत्यपरीक्षण के बाद भी शव को शिनाख्त के लिए रखा गया था. लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने […]
शव की शिनाख्त नहीं, पुलिस ने दफनाया8 एचडीएन 02– महुरांव के समीप मिला अज्ञात शव.हुसैनाबाद (पलामू). देवरी ओपी के महुरांव के समीप से पुलिस ने छह दिसंबर को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. अंत्यपरीक्षण के बाद भी शव को शिनाख्त के लिए रखा गया था. लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को दफना दिया. युवक के पॉकेट से रेलवे का दो टिकट मिला था. एक टिकट चार दिसंबर का है, जो नवीनगर से हैदरनगर का था. दूसरा टिकट पांच दिसंबर का है ,जो हैदरनगर से मोहम्मदगंज का है. जबकि युवक का शव छह दिसंबर को मिला था. पुलिस के अनुसार युवक की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है. हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही हो सकेगा. युवक का संबंध हैदरनगर से होने का संकेत रेलवे टिकट से होता है. बावजूद किसी ने अबतक खोजबीन नहीं की है.