योगदान दिया भूमि संरक्षण निदेशक ने
योगदान दिया भूमि संरक्षण निदेशक ने रांची. भूमि संरक्षण विभाग के प्रभारी निदेशक एफएन त्रिपाठी ने योगदान दे दिया है. वे मंगलवार से कृषि भवन की नयी बिल्डिंग में बैठने लगे. राजीव कुमार को हटा कर श्री त्रिपाठी को निदेशक का प्रभार दिया गया है. श्री त्रिपाठी की मूल पोस्टिंग संयुक्त कृषि निदेशक रांची के […]
योगदान दिया भूमि संरक्षण निदेशक ने रांची. भूमि संरक्षण विभाग के प्रभारी निदेशक एफएन त्रिपाठी ने योगदान दे दिया है. वे मंगलवार से कृषि भवन की नयी बिल्डिंग में बैठने लगे. राजीव कुमार को हटा कर श्री त्रिपाठी को निदेशक का प्रभार दिया गया है. श्री त्रिपाठी की मूल पोस्टिंग संयुक्त कृषि निदेशक रांची के पद पर है. योगदान देने के बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज की जानकारी ली.