11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन ज्योतिष काउंसिलिंग(पलामू के लिए)

ऑनलाइन ज्योतिष काउंसिलिंग(पलामू के लिए)मंगल ग्रह का व्यक्तित्व पर पड़ता है प्रभाव रांची़ मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसिलिंग के दौरान ज्योतिष सुनील बर्मन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. व्यक्ति की उग्रता, क्रोध और यश से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रह मंडलों के बीच मंगल […]

ऑनलाइन ज्योतिष काउंसिलिंग(पलामू के लिए)मंगल ग्रह का व्यक्तित्व पर पड़ता है प्रभाव रांची़ मंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसिलिंग के दौरान ज्योतिष सुनील बर्मन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. व्यक्ति की उग्रता, क्रोध और यश से संबंधित प्रश्नों का जवाब देते हुए उन्होंने बताया कि ग्रह मंडलों के बीच मंगल सेनापति के पद पर विभूषित है. सेनापति होने के नाते मंगल का स्वभाव थोड़ा रोबदार और उग्रता लिये हुए शास्त्रों में वर्णित किया गया है. यदि मनुष्य मंगल से सकारात्मक रूप से प्रभावी हो तो वह आत्मविश्वासी, आत्मबल और आत्मविश्वास का धनी होता है. लेकिन यदि व्यक्ति नकारात्मक रूप से मंगल से प्रभावी हो तो वह गुस्सैल, विध्वंसकारी प्रवृत्ति का होगा. जातक की कुंडली में मंगल की राशि मेष या वृश्चिक प्रधानता लिये हुए हो या लग्न में मंगल विराजमान हो तो ऐसी उक्त प्रवृत्ति बनना निश्चय है. मंगल के साथ में यदि अन्य क्रूर ग्रहों की युति हो जाये तो व्यक्ति और भी नकारात्मक रूप से प्रतिक्रिया देता है. जैसे मंगल के साथ शनि, केतू या राहु आदि. मंगल चोट, सर्जरी, दुर्घटना, अग्नि, विस्फोट का भी कारक ग्रह है. ठीक इसके विपरीत मंगल के साथ यदि शुभ ग्रह बैठ जाये जैसे गुरु, चंद्रमा, सूर्य आदि तो व्यक्ति जीवन में बहुत ही ज्यादा उन्नति करता है. ऐसे जातक हो उच्च पद पर आसीन होने का मौका मिलता है. जन्मकुंडली में मंगल की उपस्थिति यदि नकारात्मकता का प्रभाव लिये हुए हो तो जातक को मंगल या मंगल से संबंधित पूजा-पाठ, दान, मंत्र-जाप आदि कर उसके कुप्रभाव को दूर कराना चाहिए. यदि सकारात्मकता प्रभाव लिये उपस्थित हो तो ऐसे में मंगल या मंगल के कारक संबंधित तथ्यों को बल मिलता है और सकारात्मक प्रभाव के साथ यश में वृद्धि होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें