बीआइटी को जवाब देने का आज आखिरी दिन

बीआइटी को जवाब देने का आज आखिरी दिनयूजीसी ने बीआइटी मेसरा के छह अॉफ कैंपस को बंद करने का दिया था निर्देशमुख्य संवाददातारांची. बीआइटी मेसरा को अपने अॉफ कैंपस बंद करने के मुद्दे पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सामने अपना पक्ष रखने का आखिरी दिन नौ दिसंबर 2015 है. यूजीसी ने बीआइटी मेसरा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:04 PM

बीआइटी को जवाब देने का आज आखिरी दिनयूजीसी ने बीआइटी मेसरा के छह अॉफ कैंपस को बंद करने का दिया था निर्देशमुख्य संवाददातारांची. बीआइटी मेसरा को अपने अॉफ कैंपस बंद करने के मुद्दे पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के सामने अपना पक्ष रखने का आखिरी दिन नौ दिसंबर 2015 है. यूजीसी ने बीआइटी मेसरा को नौ नवंबर 2015 को पत्र भेजकर एक माह के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया था. इस बाबत बीआइटी मेसरा के रजिस्ट्रार डॉ एपी कृष्णा का कहना है कि बीआइटी मेसरा ने यूजीसी के पत्र के आधार पर जवाब तैयार कर लिया है. यूजीसी ने जिसे आधार बना कर अॉफ कैंपस बंद करने का निर्देश दिया है, इस पूरे मामले में कहीं न कहीं गलतफहमी हुई है. बीआइटी एक प्रतिष्ठित संस्थान है. बीआइटी अपना पक्ष नौ दिसंबर तक भेज देगा. संस्थान का पक्ष काफी मजबूत है. यूजीसी शीघ्र ही इस मुद्दे पर समीक्षा कर अपना फैसला सुनायेगा. यूजीसी के अनुसार बीआइटी मेसरा के छह अॉफ कैंपस को बंद करने का निर्देश दिया था. इनमें लालपुर, पटना, देवघर, नोएडा दिल्ली, कोलकाता व इलाहाबाद कैंपस शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि यूजीसी ने देश भर के 10 संस्थानों को अपने यहां चला रहे अॉफ कैंपस को तत्काल बंद करने का आदेश दिया है. इनमें बीआइटी पिलानी के गोवा व हैदराबाद कैंपस तथा आइएसएम धनबाद के कोलकाता कैंपस को भी बंद करने के लिए नोटिस भेजा है. देश के अन्य संस्थानों को भी भेजा है नोटिस यूजीसी ने बीआइटी मेसरा के अलावा देश भर के 10 संस्थानों को अपने यहां अॉफ कैंपस बंद करने का निर्देश दिया है. इनमें टाटा इंस्टीट्यूट अॉफ फंडामेंटल रिसर्च, होमी भाभा नेशनल इंस्टीट्यूट, एनएम इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट स्टडीज यूनिवर्सिटी, वनस्थली यूनिवर्सिटी राजस्थान, पीआर इंस्टीट्यूट अॉफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, इंडियन वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट उत्तरप्रदेश, लक्ष्मीबाई नेशनल यूनिवर्सिटी अॉफ फिजिकल एजुकेशन ग्वालियर आदि शामिल हैं. यूजीसी का मानना है कि इन संस्थानों द्वारा यूजीसी गाइडलाइन की धारा छह व डिम्ड विवि रेगुलेशन 2010 की धारा 12 (5) की अवहेलना कर अॉफ कैंपस खोल लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version