..पोस्टर व बैनर के साथ माओवादी समर्थक गिरफ्तार

..पोस्टर व बैनर के साथ माओवादी समर्थक गिरफ्तार फोटो-नेट से प्रतिनिधि: छतरपुर:पलामूछतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड गांव से माओवादी समर्थक राजीव पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से माओवादियों के बैनर व पोस्टर बरामद किया गया है. यह जानकारी डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि राजीव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:19 PM

..पोस्टर व बैनर के साथ माओवादी समर्थक गिरफ्तार फोटो-नेट से प्रतिनिधि: छतरपुर:पलामूछतरपुर थाना क्षेत्र के कालापहाड गांव से माओवादी समर्थक राजीव पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से माओवादियों के बैनर व पोस्टर बरामद किया गया है. यह जानकारी डीएसपी संजय कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि राजीव पासवान देवगन का रहने वाला है. वह पिछले चार वर्षों से माओवादियों के लिए काम कर रहा था. पुलिस को सूचना मिली थी कि राजीव पासवान बैनर व पोस्टर के साथ आ रहा है, इसी सूचना पर छापामारी अभियान चलाया गया. वह बाइक बीआरओ-2एच-5029 पर सवार होकर महुडढ से आ रहा था, इसी क्रम में उसकी जब तलाशी ली गयी तो उसके पास से बैनर व पोस्टर बरामद किया गया. राजीव ने पुलिस को बताया कि उसे माओवादी नितीश जी, अजय यादव, संजय यादव, विशाल यादव आदि ने बुलाया था. वहीं से वह बैनर व पोस्टर लेकर आ रहा था. उसे जगह-जगह माओवादियों के पोस्टर को लगाने का निर्देश दिया गया था. डीएसपी श्री कुमार ने बताया कि कई युवा मुख्यधारा से भटक कर माओवादियों के लिए काम कर रहे हैं. पुलिस वैसे लोगों के खिलाफ छापामारी अभियान चला रही है. प्रेस कांफ्रेंस में थाना प्रभारी मुकेश पांडेय सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version