माकपा ने माले का समर्थन किया
माकपा ने माले का समर्थन किया रांची . लोहरदगा उप चुनाव में माकपा ने माले के प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने बताया कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सदन के अंदर वामदलों की उपस्थिति को बढ़ाना है. आजसू-भाजपा गठजोड़ […]
माकपा ने माले का समर्थन किया रांची . लोहरदगा उप चुनाव में माकपा ने माले के प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है. माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने बताया कि सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है. सदन के अंदर वामदलों की उपस्थिति को बढ़ाना है. आजसू-भाजपा गठजोड़ और कांग्रेस को हराने के लिए वामदल ही एक मात्र विकल्प है. माले राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पार्टी ने अजमेल उरांव को प्रत्याशी बनाया है. उनको अच्छा समर्थन मिल रहा है.