..दूर होगी किसानों की समस्या : आशा

..दूर होगी किसानों की समस्या : आशा फोटो-आशा तिवारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरमेदिनीनगर उतरी जिला परिषद क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी आशा तिवारी ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से कोट छाप मतदान करने की अपील की. कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं. क्षेत्र की किसानों की समस्या को भलीभांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

..दूर होगी किसानों की समस्या : आशा फोटो-आशा तिवारीप्रतिनिधि:मेदिनीनगरमेदिनीनगर उतरी जिला परिषद क्षेत्र से जिप सदस्य पद के प्रत्याशी आशा तिवारी ने विभिन्न गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने लोगों से कोट छाप मतदान करने की अपील की. कहा कि क्षेत्र के समुचित विकास के लिए वह कृतसंकल्पित हैं. क्षेत्र की किसानों की समस्या को भलीभांति समझ रही हैं. सिंचाई व अन्य सुविधा के अभाव में किसान बदहाल हो चुके हैं. उनके चेहरे पर मुस्कान लौटे, खेतों में पानी पहुंचे व हरियाली आये, इसके लिए वह पूरे संकल्प के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं. उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर उतरी क्षेत्र के सभी गांवों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता है. विकास के लिए बलराम ने मांगा वोटफोटो-बलराम उरांवमेदिनीनगर. जिला परिषद क्षेत्र मेदिनीनगर दक्षिणी के प्रत्याशी वशिष्ठनारायण उर्फ बलराम उरांव ने क्षेत्र के कई गांवों में जनसंपर्क किया. उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए विकास की गति को तेज करने का वादा किया और जनता से सेवा करने का अवसर मांगा. कहा कि वह शुरू से ही क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आंदोलनरत हैं. जनता इस चुनाव में अपना भरपूर समर्थन देक..र सेवा करने का अवसर देती है तो उसे पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे. उन्होंने लोगों से क्षेत्र के विकास के लिए सिलाई मशीन छाप पर मतदान करने की अपील की.