..जनता एक बार सेवा का मौका दे : टिंकू

..जनता एक बार सेवा का मौका दे : टिंकू फोटो 8डालपीएच 41कैप्सन-जिप प्रत्याशी आलोक रंजन प्रसाद उर्फ टिंकू व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के क्षेत्र के प्रत्याशी आलोक रंजन प्रसाद उर्फ टिंकू ने कंकारी, शाहपुर, बिरसानगर, कल्याणपुर, चांदो, अवसाने सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से अगूंठी छाप पर मुहर लगाकर विजयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

..जनता एक बार सेवा का मौका दे : टिंकू फोटो 8डालपीएच 41कैप्सन-जिप प्रत्याशी आलोक रंजन प्रसाद उर्फ टिंकू व अन्यप्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के क्षेत्र के प्रत्याशी आलोक रंजन प्रसाद उर्फ टिंकू ने कंकारी, शाहपुर, बिरसानगर, कल्याणपुर, चांदो, अवसाने सहित कई क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने आम मतदाताओं से अगूंठी छाप पर मुहर लगाकर विजयी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि गांवों में आज भी लोगों को बुनियादी सुविधा नही है. सडक, बिजली, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध नही है. उन्होंने कहा कि हरेेक बार चुनाव में जनता उम्मीद के साथ वोट करती है, लेकिन जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद गांवों में जाकर हाल चाल तक जानने की कोशिश नही करते है.