रैन बसेरा नहीं, अब बनेंगे शेल्टर होम

रैन बसेरा नहीं, अब बनेंगे शेल्टर होमराज्य में 16 शेल्टर होम बनाने का फैसला, इसमें से दो रांची में वरीय संवाददाता, रांची राज्य में अब रैन बसेरा की जगह शेल्टर होम बनेंगे. सरकार ने राज्य के विभिन्न शहरों में गरीबों के लिए शेल्टर होम बनाने का फैसला किया है. शेल्टर होम में रिक्शे वाले, फुटपाथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 6:34 PM

रैन बसेरा नहीं, अब बनेंगे शेल्टर होमराज्य में 16 शेल्टर होम बनाने का फैसला, इसमें से दो रांची में वरीय संवाददाता, रांची राज्य में अब रैन बसेरा की जगह शेल्टर होम बनेंगे. सरकार ने राज्य के विभिन्न शहरों में गरीबों के लिए शेल्टर होम बनाने का फैसला किया है. शेल्टर होम में रिक्शे वाले, फुटपाथ पर रहने वाले या यात्री विश्राम कर सकेंगे. इसका निर्माण रैन बसेरा की तर्ज पर किया जायेगा. शहर के प्रमुख इलाकों में शेल्टर होम बनाये जायेंगे. नगर विकास विभाग के सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के अलग-अलग शहरों में कुल 16 शेल्टर होम बनाने का फैसला किया गया है. इनमें से दो रांची में होंगे. बस स्टैंड के पास स्थित खाली पड़ी जमीन पर शेल्टर होम का निर्माण प्रस्तावित है. जिन अन्य शहरों में शेल्टर होम का निर्माण होना है उनमें जमशेदपुर, हजारीबाग, देवघर, चास, बोकारो, धनबाद व दुमका शामिल है. रैन बसेरा से भी अतिक्रमण हटाने का आदेशनगर विकास विभाग ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में स्थित रैन बसेरा से अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया है. रैन बसेरा को अतिक्रमण मुक्त करा कर आवश्यकता के अनुसार उसका उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं. मालूम हो कि राजधानी में बनाये गये रैन बसेरों में से ज्यादातर पर या तो अतिक्रमण है, या फिर देख-रेख के अभाव में उनकी स्थिति बदहाल है. कुछ स्थानों पर तो रैन बसेरों को भाड़े पर दे दिया गया है. उनमें होटल तक चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version