मारपीट मामले में प्रति प्राथमिकी
मारपीट मामले में प्रति प्राथमिकी चंदवा. छह दिसंबर की देर शाम सिकनी ग्राम निवासी सिकेश्वर यादव व इसके बड़े पुत्र रंजीत कुमार द्वारा छोटे भाई सुरेंद्र यादव, भावज मानती देवी व भतीजी सुनीता कुमारी को डंडा व टांगी से मारकर घायल कर दिया गया था. प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा की डॉ […]
मारपीट मामले में प्रति प्राथमिकी चंदवा. छह दिसंबर की देर शाम सिकनी ग्राम निवासी सिकेश्वर यादव व इसके बड़े पुत्र रंजीत कुमार द्वारा छोटे भाई सुरेंद्र यादव, भावज मानती देवी व भतीजी सुनीता कुमारी को डंडा व टांगी से मारकर घायल कर दिया गया था. प्राथमिक उपचार के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा की डॉ निर्मला शांति लकड़ा ने तीनों को रिम्स रेफर कर दिया था तथा पुलिस को सूचना दी थी. इस मामले में आठ दिसंबर को सिकेश्वर यादव ने मामला दर्ज कराया. जिसमें सुरेंद्र यादव समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है. जब इसकी भनक सुरेंद्र यादव को लगी, तो वह भी थाना पहुंचा व प्रति प्राथमिकी दर्ज करायी.