हर खेत तक पहुंचाऊंगा पानी: संजय
हर खेत तक पहुंचाऊंगा पानी: संजय फोटो-8 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क में संजय सिंहप्रतिनिधि:सतबरवा:पलामूमेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दे, वह इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हर खेत को पानी देने का प्रयास करेंगे, ताकि किसानों के चेहरे […]
हर खेत तक पहुंचाऊंगा पानी: संजय फोटो-8 डालपीएच-1कैप्सन-जनसंपर्क में संजय सिंहप्रतिनिधि:सतबरवा:पलामूमेदिनीनगर दक्षिणी जिप क्षेत्र के जिप सदस्य पद के प्रत्याशी संजय सिंह ने जनसंपर्क के दौरान कहा कि जनता उन्हें सेवा का अवसर दे, वह इलाके के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हर खेत को पानी देने का प्रयास करेंगे, ताकि किसानों के चेहरे पर खुशहाली आये. उन्होंने कहा कि वह भी किसान हैं, इसलिए किसानों के दर्द को भलीभांति समझ रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लिया है. इसका समाधान हो, इसके लिए वह चुनाव मैदान में उतरे हैं. जरूरत है, जनता उन्हें समर्थन दे, ताकि चुनाव जीतने के बाद वह क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर सकें.