फक्सिड डिपोजिट की अवधि पूरी, भटक रहे निवेशक
फिक्सड डिपोजिट की अवधि पूरी, भटक रहे निवेशक 8 लेट 6- सर्टिफिकेट दिखाते निवेशक. लातेहार. वेलफेयर कंपनी में तालाबंदी होने के कारण निवेशकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई निवेशक जिनके फिक्सड डिपोजिट की अवधि पूरी हो चुकी है, पैसे के लिए कागजात लेकर भटक रहे हैं. उनका कहना है कि […]
फिक्सड डिपोजिट की अवधि पूरी, भटक रहे निवेशक 8 लेट 6- सर्टिफिकेट दिखाते निवेशक. लातेहार. वेलफेयर कंपनी में तालाबंदी होने के कारण निवेशकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई निवेशक जिनके फिक्सड डिपोजिट की अवधि पूरी हो चुकी है, पैसे के लिए कागजात लेकर भटक रहे हैं. उनका कहना है कि कंपनी के किसी भी कर्मी का अता-पता नहीं है. जब कंपनी के हेड क्वार्टर विशाखापत्तनम से जानकारी मांगी जाती है, तो कोई मुकम्मल जवाब नहीं मिलता. मालूम हो कि बैंकिंग एवं वित्तीय जमा का कोई लाइसेंस नहीं होने के कारण वेलफेयर की स्थानीय शाखा को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है. चार माह से कंपनी के कार्यालय में ताला लटक रहा है. वहीं कंपनी के स्थानीय एजेंटों का कहना है कि जमाकर्ता अपने रिस्क पर पैसा जमा कर सकते हैं. कंपनी के बारे में वे कुछ भी बताने में असमर्थ हैं.