टेंपो के धक्के से साइकिल सवार जख्मी

टेंपो के धक्के से साइकिल सवार जख्मीलातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में मिशन हाता के पास एक टेंपो ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा. जिससे उसे सिर एवं पैर में चोटें आयी है. जानकारी के अनुसार चैतू उरांव साप्ताहिक हाट से अपने गांव तरवाडीह जा रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:05 PM

टेंपो के धक्के से साइकिल सवार जख्मीलातेहार. शहर के रेलवे स्टेशन रोड में मिशन हाता के पास एक टेंपो ने साइकिल सवार को धक्का मार दिया. साइकिल सवार सड़क पर गिर पड़ा. जिससे उसे सिर एवं पैर में चोटें आयी है. जानकारी के अनुसार चैतू उरांव साप्ताहिक हाट से अपने गांव तरवाडीह जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे एक टेंपो ने उसे धक्का मार दिया. राहगीरों ने घायल चैतू उरांव को अस्पताल भेजा.