खेल आपसी भाईचारगी को बढ़ाता है: विदेश

खेल आपसी भाईचारगी को बढ़ाता है: विदेश प्रतिनिधि: लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज मिडिल स्कूल के मैदान में टाइगर क्रिकेट क्लब के द्वारा नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विदेश सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी प्रेम व भाईचारगी को बढाता है. ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए यह बेहतर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:05 PM

खेल आपसी भाईचारगी को बढ़ाता है: विदेश प्रतिनिधि: लेस्लीगंज:पलामूलेस्लीगंज मिडिल स्कूल के मैदान में टाइगर क्रिकेट क्लब के द्वारा नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. उदघाटन विधायक विदेश सिंह ने किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल आपसी प्रेम व भाईचारगी को बढाता है. ग्रामीण प्रतिभा को निखारने के लिए यह बेहतर मंच प्रदान करता है. उदघाटन मैच रॉक स्टार क्लब डालटनगंज व मुरमुसी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. मैच मुरमुसी की टीम ने जीती. मौके पर रामकुमार सोनी, श्यामकुमार, इफतेखार खां, योगेंद्र लाल, मोहम्मद इदरीश, चंदन सोनी, तारकेश्वर, बजरंगी प्रसाद, महमूद आलम सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version