सिकनी की बदहाली में कोल रेट मुख्य वजह : रवि डे
सिकनी की बदहाली में कोल रेट मुख्य वजह : रवि डे चंदवा. झारखंड विकास संघर्ष समिति के रवि कुमार डे ने एक बयान जारी कर कहा है कि सिकनी कोलियरी की बदहाली का कारण यहां अन्य कोलियरी की तुलना में कोयले का उच्चतम मूल्य है. सिकनी जेएसएमडीसी का कमाऊ प्रोजेक्ट था. लेकिन फिलवक्त यहां से […]
सिकनी की बदहाली में कोल रेट मुख्य वजह : रवि डे चंदवा. झारखंड विकास संघर्ष समिति के रवि कुमार डे ने एक बयान जारी कर कहा है कि सिकनी कोलियरी की बदहाली का कारण यहां अन्य कोलियरी की तुलना में कोयले का उच्चतम मूल्य है. सिकनी जेएसएमडीसी का कमाऊ प्रोजेक्ट था. लेकिन फिलवक्त यहां से कोई व्यापारी कोयला नहीं खरीद रहा है. श्री डे ने राज्य सरकार तथा जेएसएमडीसी को पत्र भेज कर सिकनी के कोयले की दर बाजार की मांग के अनुरूप करने की मांग की है. साथ ही पलायन रोकने व रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर जगलदग्गा व बनहरदी कोलियरी चालू कराने, किसानों को संसाधन व सिंचाई व्यवस्था, उच्च विद्यालयों में विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति की मांग सरकार से की है. मांग करनेवालों में समिति के रामयश पाठक, व्यू सिंह, मुरली प्रसाद, अजय चौधरी, जीतन प्रसाद, दिलीप पासवान समेत कई लोग शामिल हैं.