विकास नजर आयेगा : भोला पांडेय
विकास नजर आयेगा : भोला पांडेय फोटो 8डाल पीएच-45प्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी भोला पांडेय ने शाहपुर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेवा के लिए जनता एक बार जरूर मौका दें. वादे नही, बल्कि क्षेत्र में जनता के साथ मिलकर विकास करेंगे. विकास धरातल पर उतारा जायेगा. जनता […]
विकास नजर आयेगा : भोला पांडेय फोटो 8डाल पीएच-45प्रतिनिधि:मेदिनीनगर:चैनपुर पूर्वी जिला परिषद के प्रत्याशी भोला पांडेय ने शाहपुर में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सेवा के लिए जनता एक बार जरूर मौका दें. वादे नही, बल्कि क्षेत्र में जनता के साथ मिलकर विकास करेंगे. विकास धरातल पर उतारा जायेगा. जनता सोच-समझकर फैसला करें, ताकि जनता के हित में काम करने वाला जनप्रतिनिधि हो. चुनाव में प्रत्याशियों के झूठे आश्वासन पर जनता नही फंसे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बदहाली, गरीबी, बेकारी बढी हुई. मौके पर केदार शर्मा, त्रिपुरारी जायसवाल, मोतीलाल गुप्ता, रूमानी कुरैशी, बिटू कुरैशी, राकेश जायसवाल, मंटू पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.