सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास न करें: विदेश

सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास न करें: विदेश सेहरा में शांति समिति की बैठकफोटो-8 डालपीएच-9कैप्सन-शांति समिति में विधायक व थाना प्रभारीप्रतिनिधि:सतबरवा:पलामूलेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विदेश सिंह ने की. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक सौहार्द्र को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 7:22 PM

सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास न करें: विदेश सेहरा में शांति समिति की बैठकफोटो-8 डालपीएच-9कैप्सन-शांति समिति में विधायक व थाना प्रभारीप्रतिनिधि:सतबरवा:पलामूलेस्लीगंज थाना क्षेत्र के सेहरा गांव में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक विदेश सिंह ने की. इस मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि कुछ लोग सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. असामाजिक तत्वों के बहकावे में न आकर आपसी व भाईचारगी बनाये रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा एक दूसरे को बेहतर दिखाने का प्रयास किया जाता है, इसलिए उस स्थिति को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है. मालूम हो कि सेहरा गांव में पंचायत चुनाव के दौरान दो समुदाय के बीच हुई झडप में दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था. विधायक श्री सिंह ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. वहीं थाना प्रभारी निरंजन उरांव ने कहा कि आपसी समझ से प्रेम व सौहार्द बनाये रखें. असामाजिक तत्वों को किसी भी रूप में हावी न होने दे. मौके पर मोहम्मद सफीर मियां, देवनाथ मांझी, भीमानंद यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, गिरिवर प्रसाद राम, पंसस डा जयदुल्लाह अंसारी, जुमन मियां, राजदेव राम, श्यामबिहारी, सत्येंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version