दो वर्ष से अधूरा है भवन

दो वर्ष से अधूरा है भवन8 लेट 7- अधूरा भवन.जवाहर नवोदय विद्यालय में बन रहा है मल्टी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन राशि के अभाव में काम बंद : प्राचार्यलातेहार. जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में विशेष प्रमंडल द्वारा 80 लाख रुपये से बनाया जा रहा मल्टी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन दो वर्ष से अधूरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 8:10 PM

दो वर्ष से अधूरा है भवन8 लेट 7- अधूरा भवन.जवाहर नवोदय विद्यालय में बन रहा है मल्टी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन राशि के अभाव में काम बंद : प्राचार्यलातेहार. जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में विशेष प्रमंडल द्वारा 80 लाख रुपये से बनाया जा रहा मल्टी संस्कृति एवं कला केंद्र भवन दो वर्ष से अधूरा पड़ा है. तत्कालीन उपायुक्त अाराधना पटनायक की पहल पर जवाहर नवोदय विद्यालय में संस्कृति एवं कला केंद्र भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2013-14 में प्रारंभ किया गया था. लेकिन एक वर्ष से निर्माण कार्य बंद है. विद्यालय के प्राचार्य बीके मंडल ने बताया कि राशि के अभाव में निर्माण कार्य बंद पड़ा है.