41 प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज सह पीपरा बीइइओ सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार ने प्रखंड के 41 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है. उन्होंने असैनिक कार्यो की समीक्षा व कनीय अभियंता से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह आदेश निर्गत किया है. आदेश में उन्होंने कहा है कि प्रधानाध्यापक सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

हरिहरगंज (पलामू) : हरिहरगंज सह पीपरा बीइइओ सह क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी इंद्रदेव कुमार ने प्रखंड के 41 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक लगा दी है.

उन्होंने असैनिक कार्यो की समीक्षा व कनीय अभियंता से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर यह आदेश निर्गत किया है. आदेश में उन्होंने कहा है कि प्रधानाध्यापक सह सचिवों द्वारा विद्यालय के अतिरिक्त कक्षा निर्माण व शौचालय निर्माण जानबूझ कर लंबित रखा गया. अतिरिक्त कक्षा का निर्माण कार्य चार से छह माह में किया जाना है.

शौचालय निर्माण की अवधि अधिकतम एक माह है, लेकिन जिन प्रधानाध्यापकों की वेतन निकासी पर रोक लगायी गयी है, उनके द्वारा एक से तीन वर्ष तक का समय अतिरिक्त कक्षा निर्माण व दो से तीन माह का समय शौचालय निर्माण में लगाया गया है. साथ ही कार्य अब तक पूरा भी नहीं किया गया है.

जिन प्रधानाध्यापकों सह सचिव की वेतन निकासी पर रोक लगी है, उनमें रमेश राम,कृष्णा राम, धमेंद्र कुमार, अरविंद सिंह, दुर्गा राम, संतोष राम, जयकुमार प्रसाद, रामनरेश सिंह आदि के नाम शामिल हैं. निर्गत आदेश में श्री कुमार ने कहा है कि यदि इस कार्रवाई के बाद भी असैनिक कार्यो में प्रगति नहीं होगी, तो और बड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version