बिचौलियों को बीज देने पर हंगामा

मनिका : प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से गेहूं के बीज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. बरवैया, मनिका, नामुदाग व पल्हैया समेत कई गांव के लोगों द्वारा पंचायत कृषक मित्र व विभाग के कर्मियों पर मिलीभगत कर किसानों को बीज नहीं देकर बिचौलियों को बीज देने का आरोप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 8:19 AM
मनिका : प्रखंड कार्यालय में कृषि विभाग की ओर से गेहूं के बीज वितरण में गड़बड़ी करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है. बरवैया, मनिका, नामुदाग व पल्हैया समेत कई गांव के लोगों द्वारा पंचायत कृषक मित्र व विभाग के कर्मियों पर मिलीभगत कर किसानों को बीज नहीं देकर बिचौलियों को बीज देने का आरोप लगाया गया है.
मंगलवार को बीज वितरण के दौरान कई ग्रामीणों ने विभाग के लोगों के समक्ष हंगामा किया. प्रखंड कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मटलौंग, विशुनबांध व पल्हैया गांव के किसानों के लिए 234 बैग गेहूं का बीज आया था. जिसे 276 किसानों के बीच वितरित किया जाना था.
विभाग कि ओर से अन्य पंचायत के लोगों को भी बीज मिला है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. ग्रामीण प्रमोद प्रसाद, विकास कुमार, लवलेश यादव, दिनेश यादव, सुनील पासवान, मिथलेश कुमार समेत कई लोगों ने कहा कि विभाग बगैर सूची के बिचौलियों को गेहूं का बीज दे रहा है. वहीं जरूरतमंद किसान इससे वंचित रह जा रहे है.
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि बीज वितरण की जानकारी भी लोगों को नहीं दी गयी थी. वहीं सोमवार को एक वाहन पर लाद कर गेहूं बीज ले जाया जा रहा था, तब ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृति रानी खलखो ने कहा कि सूची के अनुसार ही बीज का वितरण किया जा रहा है. सभी गांव के लिए बीज उपल्ब्ध नहीं था.

Next Article

Exit mobile version