प्रत्याशियों ने जनसंपर्क किया तेज
क्षेत्र की तसवीर बदलनी है : विजय रविदास विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को भण्डार व गुरी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की नयी परिभाषा गढ़नी है. शांति, समृद्धि […]
क्षेत्र की तसवीर बदलनी है : विजय रविदास
विश्रामपुर (पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार को भण्डार व गुरी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास की नयी परिभाषा गढ़नी है. शांति, समृद्धि व हरियाली लाकर तसवीर बदलनी है. जनता समर्थन दे, वह विकसित क्षेत्र देंगे. जनसंपर्क अभियान में उनके साथ ओमकार सिंह, भीम पांडेय, अरविंद पांडेय, भुण्डुल सिंह, इस्लाम अंसारी, युनूस खान, कॉलेज खान, उपेंद्र चंद्रवंशी, संतोष पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
गरीबों का दर्द समझता हूं : शरद कुमार
विश्रामपुर जिप प्रत्याशी शरद कुमार उर्फ बुलू पासवान ने जनसंपर्क अभियान चलाया. सिगसिगी व केतातकलॉ पंचायत के कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि गरीब का बेटा हूं इसलिए गरीबों का दर्द बखूबी समझता हूँ. जनता ने आशिर्वाद दिया तो क्षेत्र से गरीबी को हटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क मेंं उनके साथ राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, विजय शर्मा, दीपक सिंह, राकेश सिंह, आलोक दुबे, प्रमोद सिंह, अमित ओझा, चंदन पासवान सहित कई लोग शामिल थे.
सुजीत पासवान ने मांगा समर्थन
विश्रामपुर जिप प्रत्याशी सुजीत पासवान ने जनसंपर्क अभियान के दौरान केतातकलॉ व सिगसिगी पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि नेतृत्व पढ़े-लिखे व सुलझे हुए अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए. तभी क्षेत्र का पूर्ण विकास संभव हो पायेगा.
न्याय के साथ होगा विकास : संजय
पंजरीकलॉ पंचायत से मुखिया का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनीतिज्ञ संजय सिंह ने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. कहा कि पंचायत का पूर्ण विकास ही उनका सपना है. विकास भी न्याय के साथ होगा. विकास कार्यो में सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. जनसंपर्क अभियान में संजय सिंह के साथ बिपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरबदेश्वर सिंह, बिशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जर्नादन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, रामजतन राम, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.
विकास के इरादे लेकर आया हूं : बिनय दुबे
पंजरीकलॉ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिनय दुबे ने जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के नेक इरादे को लेकर चुनाव में उतरा हूं. जनसंपर्क अभियान में युवा भाजपा नेता ऋशिकेश दुबे, विक्की दुबे, शिव पासवान, नीतीश दुबे सहित कई लोग शामिल थे.
जारी रहेगा विकास का सिलसिला : प्रमोदा
पंजरीकलॉ पंचायत की वर्तमान मुखिया सह प्रत्याशी प्रमोदा देवी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि पांच वर्षों के अपने कार्यकाल में बगैर किसी भेदभाव के विकास योजनाओ को धरातल पर लायी हूं. जनता ने फिर मौका दिया तो विकास का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विकास के नाम पर समर्थन मांगा.
मीनू ने किया विकास का वादा
विश्रामपुर प्रखंड प्रमुख मीनू देवी इस बार अपने गृह पंचायत तोलरा से मुखिया का चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने पंचायत के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो बगैर किसी भेदभाव के न्याय के साथ विकास किया जायेगा.
तोलरा आदर्श पंचायत बनेगी : सुमित्र सिंह
तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्र सिंह जनसंपर्क के तहत पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से मिलीं. अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. सबका साथ व सबका विकास उनकी प्राथमिकता है. जनता ने मौका दिया, तो तोलरा को आदर्श पंचायत बनाकर दिखाउंगी. जनसम्पर्क में युवराज सिंह, वशिष्ठ सिंह, सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुदामा भुइयां, गोविंद भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.
नवीन ने जनसंपर्क कर मांगा वोट
केतातकलॉ पंचायत के पंसस प्रत्याशी नवीन कुमार चौबे ने जनसंपर्क अभियान के तहत पंचायत के कई गांवों का दौरा किया. ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा कि झूठे वादे के साथ नहीं बल्कि विकास के नेक इरादे के साथ जनता के बीच आया हूं. जनता से विकास के नाम पर ही समर्थन मांग रहा हूं. मौका मिला, तो पंचायत का पूर्ण विकास करूंगा.
विकास का वादा नहीं इरादा : रासबिहारी
तोलरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी वरीय राजनेता रासबिहारी तिवारी उर्फ मखिरन तिवारी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की. कहा कि जनता ने मौका दिया तो क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा. यह उनका वादा नहीं बल्कि इरादा है. मौके पर अखलेष तिवारी, नारद तिवारी, रविंद्र तिवारी, रामलाल तिवारी, उपेंद्र तिवारी, रमेश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, अमर कुमार शर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, रामरेखा उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.
विकास कार्य जारी रहेगा : सुषमा देवी
लालगढ़ पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुषमा देवी ने जनसंपर्क अभियान चलाया. उनके पति मुखिया अखिलेश साहू भी साथ थे. सुषमा ने पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जनता ने मौका दिया तो विकास कार्यों का सिलसिला जारी रहेगा. जनसंपर्क में उनके साथ कामेश्वर साव, जय सिंह, लखन साव, ललित नारायण साव, कुसुम देवी, सीमा देवी, विद्यावती देवी, ललिता देवी, आनंद साव, जंगली भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.