प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज
प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेजमहुआडांड़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. चैनपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी राजकुमारी टोप्पो ने चैनपुर, बहेराटोली, हरलागुड़ा, खपरतल्ला आदि गांवों का दौरा किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. जनसंपर्क में सीताराम प्रसाद, दया किशोर कुजूर, अमित राम, बाबू कुंवर, रमानुज केरकेट्टा, […]
प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेजमहुआडांड़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में खड़े प्रत्याशियों ने जनसंपर्क तेज कर दिया है. चैनपुर पंचायत की मुखिया प्रत्याशी राजकुमारी टोप्पो ने चैनपुर, बहेराटोली, हरलागुड़ा, खपरतल्ला आदि गांवों का दौरा किया. लोगों से अपने पक्ष में वोट की अपील की. जनसंपर्क में सीताराम प्रसाद, दया किशोर कुजूर, अमित राम, बाबू कुंवर, रमानुज केरकेट्टा, डोमनिक तिर्की, शिवनाथ प्रसाद आदि शामिल थे. महुआडांड़ पंचायत की मुखिया प्रत्याशी अनुजा टोप्पो ने डीपाटोली, रामपुर, राजडंडा, पकरी टोली, आजाद बस्ती का दौरा कर अपने पक्ष में वोट मांगा. जनसंपर्क में शाहिद खान, मुदस्सर नजर, इरशाद खान, सद्दाम खान, पवन, अमित व बलराम आदि शामिल थे. महुआडांड़ पंचायत समिति सदस्य पद की प्रत्याशी नूरजहां खातून ने रामपुर, डीपाटोली, राजडंडा, पकरीटोली व आजाद बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क में शाहिद कमाल, इमरान खान, राजन खान, नैयर खान समेत कई लोग शामिल थे. महुआडांड़ पंसस पद की ही प्रत्याशी रिंकू देवी ने क्षेत्र के राजडंडा, आजाद बस्ती, पकरीटोली, रामपुर व डीपाटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से विकास के नाम पर वोट की अपील की. जनसंपर्क में विनोद प्रसाद, मोहम्मद तौहिद, सेराज खान, मंटू व अनूप समेत दर्जनों लोग शामिल थे. अबंवाटोली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी जुवेल लकड़ा ने गुरगू टोली, अंबवा टोली, जरहा टोली, बर टोली, शांतिपुर आदि गांवों का दौरा कर वोट मांगा. जनसंपर्क में अजमुद्दीन खान, सरफराज खान, पी लकड़ा, विनोद प्रसाद, राजकुमार, गायत्री देवी, बसंती देवी व मुन्नी देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे. अबंवाटोली से पंसस प्रत्याशी सरिता जायसवाल ने अंबवाटोली, जरहा टोली, गुरगू टोली, शांतिपुर व बरटोली में जनसंपर्क अभियान चलाया. क्षेत्र के विकास के लिए एक मौका मांगा. जनसंपर्क में हिंदू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, अशोक सिंह, प्रशांत सिंह, राजू खान, अंकुर जायसवाल समेत दर्जनों लोग शामिल थे. अंबवाटोली से ही पंसस प्रत्याशी शायरा बानो ने जरहा टोली, गुरगू टोली, शांतिपुर, बरटोली व अंबवाटोली में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट की अपील की. जनसंपर्क में आजम अहमद, मजहर खान, इमरान खान, फहीम खान, शकील अहमद, ज्याउल खान समेत दर्जनों लोग शामिल थे. वहीं चैनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी राजेश टोप्पो ने पंचायत के अंवराटोली, बहेराटोली, हरलागुड़ा, खपरतल्ला आदि गांवों का भ्रमण किया. उनके साथ निरंजन कुजूर, सुरेश उरांव, राजमनी देवी, जीतेंद्र एक्का, जोया टोप्पो, राजेश खाखा समेत कई लोग शामिल थे. इधर, गढ़बुढ़नी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कुलदीप बेक ने लुरगुमी, करकट, बराही, गढ़बुढ़नी, पहाड़कापू व डांड़कापू आदि गांवों का दौरा किया. उनके साथ हरेंद्र नाथ शाह, प्रदीप नाथ शाह, सुलेमान केरकेट्टा, रवि कुमार, मार्गेट, अनिमा समेत कई लोग शामिल थे.