क्षेत्र का सर्वांगीण विकास लक्ष्य: मीना
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास लक्ष्य: मीना फोटो 9 डालपीएच 43कैप्सन-जनसंपर्क में मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी मीना गुप्ता ने जिप क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. गांधीपुर, कोल्हूआ, चेडाबार, सुभाषनगर, तलैया, बंभडी, ताली, महुगांवा, बंदूआ, गरदा, नेउरा, सेमरा ने श्रीमती गुप्ता ने इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से ब्लैक […]
क्षेत्र का सर्वांगीण विकास लक्ष्य: मीना फोटो 9 डालपीएच 43कैप्सन-जनसंपर्क में मीना गुप्ता व अन्यमेदिनीनगर. चैनपुर मध्य जिला परिषद के प्रत्याशी मीना गुप्ता ने जिप क्षेत्र का तूफानी दौरा किया. गांधीपुर, कोल्हूआ, चेडाबार, सुभाषनगर, तलैया, बंभडी, ताली, महुगांवा, बंदूआ, गरदा, नेउरा, सेमरा ने श्रीमती गुप्ता ने इलाकों में डोर-टू-डोर जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से ब्लैक बोर्ड छाप पर मुहर लगाकर अपार मत से विजयी बनाने का अपील की. उन्होंने कहा कि सभी जाति-धर्म के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए जनता के साथ मिलकर इलाके की तसवीर व तकदीर बदलेंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास का कोई काम नही हुआ है. गरीब, जरूरतमंदों को सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा गया. जनता ने बदलाव के संकेत दे दिये है. मेरा चुनाव जनता लड़ रही है. महिलाएं चुनाव में बढ़चढ़ कर भाग ले रही है. पूरा भरोसा है कि जनता जरूर क्षेत्र में सेवा करने का मौका देगी. जनसंपर्क में अनिल कुमार भुइंया, विनोद शर्मा, मनोज यादव, दीपो भुइंन, जया देवी, कुसुम देवी, अशोक चंद्रवंशी, विकास यादव, प्रदीप पासवान, विनोद पांडेय, रोहित ठाकुर, अनिता देवी, किरण पांडेय, उमेश साव, ईश्वरी कमलापुरी, बैजनाथ कमलापुरी, प्रमोद कश्यप, नंदकिशोर प्रसाद, महेश पांडेय, मनोज भुइयां सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे.