तीन वर्षों में सर्वाधिक काम करनेवाले ठेकेदार होंगे सीनियर
तीन वर्षों में सर्वाधिक काम करनेवाले ठेकेदार होंगे सीनियरग्रामीण सड़कों की टेंडर नीति तय प्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण कार्य विभाग के तहत होनेवाले कार्यों के लिए नयी टेंडर नीति तय की गयी है. विभाग की ओर से इसकी जानकारी अभियंताअों को दी गयी है. इसके मुताबिक अब तीन वर्षों में सबसे ज्यादा काम करनेवाले ठेकेदारों […]
तीन वर्षों में सर्वाधिक काम करनेवाले ठेकेदार होंगे सीनियरग्रामीण सड़कों की टेंडर नीति तय प्रमुख संवाददातारांची : ग्रामीण कार्य विभाग के तहत होनेवाले कार्यों के लिए नयी टेंडर नीति तय की गयी है. विभाग की ओर से इसकी जानकारी अभियंताअों को दी गयी है. इसके मुताबिक अब तीन वर्षों में सबसे ज्यादा काम करनेवाले ठेकेदारों को ही सीनियर माना जायेगा. वरीयता के आधार पर उन्हें ही काम मिलेगा. ऐसे में जो भी टेंडर प्रक्रियाधीन हैं, उसमें यही नीति अपनायी जा रही है. सबसे पहले टेंडर डालनेवाले ठेकेदारों के तीन वर्षों का लेखा-जोखा देखा जा रहा है. जो अधिक काम किये होंगे उन्हें ही टेंडर के लिए सशक्त दावेदार माना जायेगा. जानकारी के मुताबिक एक साल पूर्व तक समान दर होने पर लॉटरी के माध्यम से टेंडर का निष्पादन किया जा रहा था, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया. यह कहा गया कि लॉटरी करना उचित नहीं है. इसके बाद नयी नीति बनाने की जरूरत पड़ी. नयी नीति के तहत टेंडर निष्पादन किया जा रहा था. इसमें वरीयता के लिए कई मामलों को देखा जा रहा था़ अब नयी नीति के तहत सबसे पहले तीन वर्षों का काम देखा जायेगा.