केंद्र ने प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ायी, राज्य ने वापस मूल कैडर में भेजा
केंद्र ने प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ायी, राज्य ने वापस मूल कैडर में भेजालोहरदगा में पदस्थापित हैं डीएफओ डॉ साहूवरीय संवाददातारांची. लोहरदगा में वन प्रमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डॉ कृष्ण देव प्रसाद साहू को राज्य सरकार ने वापस मूल कैडर में भेजने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना आठ दिसंबर को वन पर्यावरण […]
केंद्र ने प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ायी, राज्य ने वापस मूल कैडर में भेजालोहरदगा में पदस्थापित हैं डीएफओ डॉ साहूवरीय संवाददातारांची. लोहरदगा में वन प्रमंडल पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डॉ कृष्ण देव प्रसाद साहू को राज्य सरकार ने वापस मूल कैडर में भेजने की अधिसूचना जारी कर दी है. यह अधिसूचना आठ दिसंबर को वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग के उप सचिव सुनील कुमार ने जारी की है. इससे पूर्व सात दिसंबर को भारत सरकार के कार्मिक मंत्रालय ने डॉ साहू की सेवा और दो साल के लिए झारखंड को सौंप दी है. इसकी अधिसूचना भारत सरकार की उप सचिव नंदनी पालिवाल ने जारी की है. इसकी सूचना झारखंड और केरल के मुख्य सचिव को भी दी गयी है. भारत सरकार से अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन बाद डॉ साहू को झारखंड ने मूल कैडर (केरल) के लिए विरमित किया है. श्री साहू ने आठ दिसंबर को एक वन विभाग के सचिव को पत्र लिख कर भारत सरकार के आदेश से अवगत करा दिया था. विभागीय सचिव से आग्रह किया है कि भारत सरकार ने चार दिसंबर की तिथि से दो साल के लिए सेवा झारखंड को सौंपी है. इस कारण प्रतिनयुक्ति रद्द करने संबंधी अधिसूचना को निरस्त कर दिया जाये. इसकी जानकारी डॉ साहू पीसीसीएफ को भी दी है.