विजय रविदास के पक्ष में उतरे नपं अध्यक्ष

विजय रविदास के पक्ष में उतरे नपं अध्यक्षकई पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: जिप प्रत्याशी विजय रविदास के पक्ष में जनसंपर्क करते नपं अध्यक्षविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी जिप प्रत्याशी विजय रविदास के पक्ष में उतर गयी है. हलीमा बीबी के नेतृत्व में दर्जनो लोगों ने लालगढ़, निमियां, गुरहा, बरिगांवा सहित कई गांवो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:02 PM

विजय रविदास के पक्ष में उतरे नपं अध्यक्षकई पंचायतों में चलाया जनसंपर्क अभियानफोटो: जिप प्रत्याशी विजय रविदास के पक्ष में जनसंपर्क करते नपं अध्यक्षविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर नगर परिषद अध्यक्ष हलीमा बीबी जिप प्रत्याशी विजय रविदास के पक्ष में उतर गयी है. हलीमा बीबी के नेतृत्व में दर्जनो लोगों ने लालगढ़, निमियां, गुरहा, बरिगांवा सहित कई गांवो में जनसंपर्क अभियान चलाया. अभियान के तहत ग्रामीणों से मिल कर उन्होंने विजय रविदास के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी ने कहा कि विकास का विजन सिर्फ विजय रविदास के पास ही है. विजय रविदास ही सबको साथ लेकर सबके विकास की सोच रखते है. जनसंपर्क में नासीर अंसारी, मो सफी आलम, मो. नेयाजुद्दीन अंसारी, धर्मेंद्र सिंह धीरू, जसवंत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version