13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विराट को आराम, दल्लिी के लिए खेलेंगे शिखर व ईशांत

विराट को आराम, दिल्ली के लिए खेलेंगे शिखर व ईशांत नयी दिल्ली. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बड़ौदा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट में दिल्ली के पहले ग्रुप मैच में आराम करने का फैसला किया है, जबकि शिखर धवन और ईशांत शर्मा खेलेंगे. दिल्ली के मुख्य कोच विजय दहिया ने इसकी पुष्टि की […]

विराट को आराम, दिल्ली के लिए खेलेंगे शिखर व ईशांत नयी दिल्ली. भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बड़ौदा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट में दिल्ली के पहले ग्रुप मैच में आराम करने का फैसला किया है, जबकि शिखर धवन और ईशांत शर्मा खेलेंगे. दिल्ली के मुख्य कोच विजय दहिया ने इसकी पुष्टि की कि शिखर और ईशांत बड़ौदा के खिलाफ खेलेंगे. उन्होंने कहा : विराट यह मैच नहीं खेल रहा है. हमने स्टैंडबाय (वैभव रावल) रखा है. शिखर और ईशांत ने सुबह अभ्यास किया और वे यह मैच खेलेंगे. टीम में फिटनेस की कोई समस्या भी नहीं है. यह पूछने पर कि क्या कप्तान गौतम गंभीर बल्लेबाजी क्रम में नीचे आयेंगे, चूंकि अब शिखर खेल रहे हैं, दहिया ने कहा : गौतम और शिखर पारी की शुरुआत करेंगे. उन्मुक्त तीसरे नंबर पर उतरेगा. उन्होंने टूर्नामेंट के लिए क्षेत्रीय प्रारूप का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा : यह अच्छी बात है कि शीर्ष टीमें शुरू से खेल रही है. खिलाड़ी इस नये प्रारूप से खुश होंगे, क्योंकि शुरू ही से उन्हें अच्छी टीमों के खिलाफ खुद को आंकने का मौका मिलेगा. बड़ौदा के पास अंबाती रायडू, पठान बंधु और दीपक हुड्डा जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं, लिहाजा मुकाबला अच्छा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें