profilePicture

बिना ऑपरेशन कराये मरीज वापस

बिना ऑपरेशन कराये मरीज वापसफोटो-9 डालपीएच-1कैप्सन-हंगामा करते लोग एनजीओ के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बुधवार को सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाना था. इसके लिए मरीजों को चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन के पूर्व आंख में दवा डाला गया था. इसकी जानकारी स्वयंसेवी संगठन के लोगों को मिली. जानकारी मिलते ही स्वयं संगठन के लोग ऑपरेशन स्थल पर पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 7:18 PM

बिना ऑपरेशन कराये मरीज वापसफोटो-9 डालपीएच-1कैप्सन-हंगामा करते लोग एनजीओ के लोगप्रतिनिधि, मेदिनीनगर.बुधवार को सदर अस्पताल में मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जाना था. इसके लिए मरीजों को चिकित्सक द्वारा ऑपरेशन के पूर्व आंख में दवा डाला गया था. इसकी जानकारी स्वयंसेवी संगठन के लोगों को मिली. जानकारी मिलते ही स्वयं संगठन के लोग ऑपरेशन स्थल पर पहुंच कर हंगामा करने लगे. आरोप है कि पूर्व में स्वयंसेवी संगठन ने जो ऑपरेशन कराया था, उसका भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिसके कारण वे लोग ऑपरेशन नहीं होने दिये. इधर ऑपरेशन के लिए पहुंचे मरीजों की आंख जांच कर चिकित्सक ने दवा डाल दी थी. हंगामा के कारण मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो पाया और बगैर ऑपरेशन कराये ही मरीजों को वापस लौटना पड़ा. ऑपरेशन करने पहुंचे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश ने स्वयंसेवी संगठन के अवधेश शुक्ला व अन्य लोगों से अनुरोध किया कि दवा डाल दिया गया है, इनक ऑपरेशन होने दिया जाये. लेकिन लोग नहीं माने. डॉक्टर राजेश का कहना है कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि किसी का पैसा बकाया है.

Next Article

Exit mobile version