… जमीन संबंधी समस्याएं रखी गयीं
… जमीन संबंधी समस्याएं रखी गयींलातेहार. एकल नारी सशक्ति संगठन, लातेहार के तत्वावधान में प्रखंड परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता वसंती देवी ने की. बैठक में एकल नारी महिलाओं ने जमीन संबंधी समस्याएं प्रस्तुत की. जमीन संबंधी समस्याओं के कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर टीम लीडर सुषमा मांगलिक (हजारीबाग) समेत इंदिरावती देवी, कलावती […]
… जमीन संबंधी समस्याएं रखी गयींलातेहार. एकल नारी सशक्ति संगठन, लातेहार के तत्वावधान में प्रखंड परिसर में बैठक हुई. अध्यक्षता वसंती देवी ने की. बैठक में एकल नारी महिलाओं ने जमीन संबंधी समस्याएं प्रस्तुत की. जमीन संबंधी समस्याओं के कुल पांच आवेदन प्राप्त हुए. मौके पर टीम लीडर सुषमा मांगलिक (हजारीबाग) समेत इंदिरावती देवी, कलावती देवी, मालती देवी, फूलो देवी, शिवकुमारी देवी (चंदवा) समेत चार पंचायतों की कुल 23 एकल बहनें उपस्थित थी.