मार्च से शुरू होगी 108 एंबुलेंस सेवा : सचिव …एक तसवीर है
मार्च से शुरू होगी 108 एंबुलेंस सेवा : सचिव …एक तसवीर है वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट पर चर्चा, चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर कार्यशालावरीय संवाददाता, रांचीसड़क दुर्घटना सहित अन्य आपातकाल के लिए एंबुलेंस (108) की सेवा मार्च 2016 तक शुरू हो जायेगी. इसके तहत पूरे राज्य में 330 एंबुलेंस चलेंगी. अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य […]
मार्च से शुरू होगी 108 एंबुलेंस सेवा : सचिव …एक तसवीर है वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट पर चर्चा, चुनौतियां व संभावनाएं विषय पर कार्यशालावरीय संवाददाता, रांचीसड़क दुर्घटना सहित अन्य आपातकाल के लिए एंबुलेंस (108) की सेवा मार्च 2016 तक शुरू हो जायेगी. इसके तहत पूरे राज्य में 330 एंबुलेंस चलेंगी. अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना ही हमारे लिए चुनौती है. इन चुनौतियों का समाधान तथा नये विकल्पों की खोज हमारी पहली प्राथमिकता है. स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर ने उक्त बातें कही. वे विभाग की अोर से अायोजित एक दिवसीय कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे. अाइपीएच, नामकुम के सभागार में अायोजित इस कार्यशाला का विषय वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट पर चर्चा, चुनौतियां व संभावनाएं था. सचिव ने सभी सहयोगी संस्थाओं से बेहतर प्रदर्शन करने तथा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने में सहयोग करने की बात कही. कार्यशाला के दौरान ब्लड बैंक, मेडिकल अस्सिटेंस फोर पुअर, टेलीमेडिसीन, पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप ट्रॉमा केयर, नर्सिंग ऐजुकेशन, ट्राइबल हेल्थ, चिकित्सकों की सुरक्षा तथा आधारभूत संरचना जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. दरअसल स्वास्थ्य बजट को प्रभावी बनाने तथा उपलब्ध संसाधनों के संपूर्ण उपयोग के लिए इस कार्यशाला का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में एमडी एनआरएचएम आशिष सिंहमार, संयुक्त सचिव रमेश कुमार दुबे, उप सचिव राम कुमार सिन्हा, निदेशक प्रमुख डॉ प्रवीण चंद्रा, निदेशक अाइपीएच डॉ सुमंत मिश्रा तथा विभागीय निदेशकों व उपनिदेशकों सहित सहयोगी संस्थाअों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.