…दिन भर फेल रहा लिंक, काम ठप

…दिन भर फेल रहा लिंक, काम ठपबरवाडीह 2. बंद पड़ा एसबीआइ बैंकबरवाडीह. बरवाडीह में गुरुवार को एसबीआई बैंक का लिंक फेल होने से पूरा दिन बैंक का काम ठप रहा. जिससे उपभोक्ताओं का लेन-देन नहीं हुआ. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि बरवाडीह में लिंक फेल होना आम बात हो गयी है. उनका कहना है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:25 PM

…दिन भर फेल रहा लिंक, काम ठपबरवाडीह 2. बंद पड़ा एसबीआइ बैंकबरवाडीह. बरवाडीह में गुरुवार को एसबीआई बैंक का लिंक फेल होने से पूरा दिन बैंक का काम ठप रहा. जिससे उपभोक्ताओं का लेन-देन नहीं हुआ. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बताया कि बरवाडीह में लिंक फेल होना आम बात हो गयी है. उनका कहना है कि बैंककर्मी द्वारा अक्सर लापरवाही बरती जा रही है. यहां के बैंककर्मी बैंक की कमियों को दुरुस्त करने के अलावा लिंक फेल होते ही बैंक को बंद कर बाहर लिंक फेल को बोर्ड लगा कर आराम फरमाते रहते है.48 घंटे से विद्युतापूर्ति बाधितबरवाडीह. बरवाडीह प्रखंड के छिपादोहर पंचायत में 440 वोल्ट का तार टूटने से छिपादोहर बाजार में 48 घंटा बिजली बाधित रही. छिपादोहर बाजार के लोगों ने कहा कि विद्युत कर्मी लापरवाही के कारण बिजली बाधित रही है. लोगो ने विद्युतकर्मी रूपेश कुमार की शिकायत पावर एसडीओ भास्कर लकड़ा से की. जिसके बाद तार को जोड़ा गया. लोगों ने छिपादोहर में विद्युतकर्मी को बदलने का मांग की है.

Next Article

Exit mobile version