18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकतनंबर दो की लड़ाई लड़ रहे हैं सभी : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी. जनसंपर्क के तहत विजय रविदास आज गुरहाकला, केतातकला, भंडार, गुरी सहित कई पंचायतों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे […]

अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकतनंबर दो की लड़ाई लड़ रहे हैं सभी : विजय रविदासविश्रामपुर(पलामू). विश्रामपुर जिप प्रत्याशी विजय रविदास ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान में पूरी ताकत झोंक दी. जनसंपर्क के तहत विजय रविदास आज गुरहाकला, केतातकला, भंडार, गुरी सहित कई पंचायतों के दर्जनों गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में वे ग्रामीणों से विकास के नाम पर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनता से मिल रहे अपार समर्थन से उत्साहित विजय रविदास ने कहा कि चुनाव में किसी से कहीं भी कोई मुकाबला नहीं है. विरोधी दूर–दूर तक दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. सारे अन्य प्रत्याशी नंबर दो की लड़ाई लड़ रहे हैं. जनसंपर्क में उनके साथ विश्रामपुर नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि नइमुद्दीन अंसारी, जसवंत सिंह, नासीर अंसारी, मो सफी आलम, धर्मेंद्र सिंह, गोपाल राम, युनूस खान, ओमकार सिंह, मुंद्रिका यादव, इस्लाम अंसारी, अरविंद पांडेय, संतोष पांडेय, लक्ष्मण राम सहित कई लोग शामिल थे. कोई नहीं है टक्कर में : संजय सिंहविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी संजय सिंह ने अंतिम दिन जनसंपर्क अभियान में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. जनसंपर्क के दौरान वे पंचायत के कई गांवों में जाकर विकास के नाम पर समर्थन मांगते हुए अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. जनता से मिल रहे अपार समर्थन से उत्साहित होकर संजय सिंह ने दावा किया कि कोई भी टक्कर में नहीं है. जनता को झूठे वादों से छलने वाले लोग हताश व निराश हो गये हैं. हताशा में वे अनरगल बयानबाजी भी कर रहे हैं. लेकिन जनता पर उसका कोई असर नहीं हो रहा है. जनता भी सब समझती है. जनता मेरे पक्ष में मतदान करने का मन बना चुकी है. जनसंपर्क में उनके साथ बिपिन सिंह, बुचुन सिंह, नरवदेश्वर सिंह, बिशुनदेव सिंह, महेंद्र सिंह, जर्नादन सिंह, रामपरीखा सिंह, राजेश साव, आरके पांडेय सहित कई लोग शामिल थे.क्षेत्र से गरीबी दूर की जायेगी : शरद कुमारविश्रामपुर(पलामू). जिप प्रत्याशी शरद कुमार उर्फ बुलू पासवान ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत आज वे सिगसिगी व केतातकलॉ पंचायत के कई गांवो का दौरा किया. दौरे के क्रम वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. शरद कुमार ने कहा कि गरीब का बेटा हूं, गरीबी में पला–बढ़ा हूं, गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है. इसलिए गरीबो का दर्द बखूबी समझता हूं. अगर जनता ने आशीर्वाद दिया, तो क्षेत्र से गरीबी को हटाना मेरी प्राथमिकता होगी. जनसंपर्क मेंं उनके साथ राधेश्याम चौधरी, धरनीधर सिंह, मनोज दुबे, विजय शर्मा, दीपक सिंह, राकेश सिंह, आलोक दुबे, प्रमोद सिंह, अमित ओझा, चंदन पासवान सहित कई लोग मौजूद थे.विनय दुबे ने निकाला जुलूसविश्रामपुर(पलामू). पंजरीकला पंचायत के मुखिया प्रत्याशी बिनय दुबे ने जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग ग्रामीणों से बिनय दुबे के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जुलूस पंचायत के सभी गांवो में घुमी. विनय दुबे ने कहा कि किसी पर आरोप प्रत्यारोप लगाने या हंगामा खड़ा करने के नियत से चुनाव में नहीं आया हूं, बल्कि विकास के नेक इरादे को लेकर आया हूं. हमारा प्रयास सबका विकास का है. जनता को भी विकास चाहिए, इसलिए जनता मुझे समर्थन भी दे रही है. जनसंपर्क अभियान में विनय दुबे के साथ युवा भाजपा नेता ऋशिकेश दुबे, विक्की दुबे, शिव पासवान, नितिश दुबे सहित कई लोग शामिल थे. मौका मिला, तो क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा : रासबिहारीविश्रामपुर (पलामू). तोलरा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य का चुनाव लड़ रहे वरीय राजनेता रासबिहारी तिवारी उर्फ मखिरन तिवारी नें जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के दौरान वे ग्रामीणों से मिलकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपिल की. मखिरन तिवारी नें कहा कि जनता नें मौका दिया, तो क्षेत्र का पूर्ण विकास होगा. यह मेरा सिर्फ वादा नहीं, बल्कि पक्का इरादा है. मौका मिला, तो इस बात को मैं सिद्ध भी कर दूंगा. मौके पर अखलेश तिवारी, नारद तिवारी, रविंद्र तिवारी, रामलाल तिवारी, उपेंद्र तिवारी, रमेश तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी, अमर कुमार शर्मा, सुदामा विश्वकर्मा, रामरेखा ऊरांव सहित कई लोग मौजूद थे.सबका साथ हो और सबका विकास हो : सुमित्रा सिंह विश्रामपुर(पलामू). तोलरा पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुमित्रा सिंह ने जनसंपर्क अभियान चलाया. जनसंपर्क के तहत सुमित्रा सिंह पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से मिली. ग्रामीणों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. सुमित्रा सिंह ने कहा कि विकास के लिए परिवर्तन जरूरी है. तोलरा पंचायत में परिवर्तन की लहर भी चल रही है. जनता नेतृत्व परिवर्तन करने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि मैं आरोप–प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहती, लेकिन जनता के साथ पिछले पांच साल में जो भेद–भाव हुआ है. वह ठीक नहीं था. मेरा स्पष्ट मानना है कि सबका साथ हो और सबका विकास हो. अगर जनता ने मौका दिया, तो तोलरा पंचायत को आदर्श पंचायत बनाकर दिखाऊंगी. अभियान में उनके साथ युवराज सिंह, वशिष्ट सिंह, सुधीर सिंह, रामप्रवेश सिंह, सुदामा भुइयां, गोविंद भुइयां सहित कई लोग शामिल थे.बगैर किसी भेदभाव के विकास होगा : श्यामा देवीविश्रामपुर (पलामू). तोलरा पंचायत की वर्तमान मुखिया श्यामा देवी दूसरी बार बतौर मुखिया प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में है. उन्होंने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. जनसंपर्क अभियान के दौरान वे तोलरा पंचायत के कई गांवों में जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. श्यामा देवी ने कहा कि पाँच वर्ष के अपने कार्यकाल में बगैर किसी भेद–भाव के विकास योजनाओ को धरातल पर लायी हूं. जनता ने अगर फिर मौका दिया, तो विकास का सिलसिला जारी रहेगा. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए विकास के नाम पर लोगों से समर्थन मांगा. कमला के पक्ष में निकला जुलूसविश्रामपुर (पलामू). केतात कलॉ पंचायत के मुखिया प्रत्याशी कमला देवी के पक्ष में समर्थकों ने जुलूस निकाला. कमला देवी ने जुलूस को झंडा दिखा कर रवाना किया. जुलूस पंचायत के सभी गांवो में जाकर लोगो से कमला देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. जुलूस का नेतृत्व कर रहे कमला देवी के पुत्र युवा समाजसेवी चंद्रप्रकाश चौबे ने कहा कि विकास के लिए राजनीतिक बदलाव बेहद जरूरी है. जनता बदलाव का मन भी बना चुकी है. पंचायत में नेतृत्व परिवर्तन होकर रहेगा. जुलूस में शैलेंद्र चौबे, देवकांत चौबे, चुनमुन चौबे, तेजबली चौबे सहित कई लोग शामिल थे. केतातकलॉ पंचायत होगा अव्वल : शांति देवीविश्रामपुर (पलामू). केतातकला पंचायत की मुखिया प्रत्याशी शांति देवी ने जनसंपर्क कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके अलावा शांति देवी के समर्थकों ने जुलूस भी निकाला. जुलूस को शांति देवी ने झंडी दिखा कर रवाना किया. जुलूस का नेतृत्व शांति देवी के पति समाजसेवी महेंद्रनाथ चौबे कर रहे थे. शांति देवी ने कहा कि केतातकलॉ पंचायत को अव्वल बनाना है. विकास के पथ पर पंचायत को बहुत दूर तक ले जाना है. इसमें सबका सहयोग व समर्थन जरूरी है. पंचायत में नया सवेरा आने वाला है : नवीन चौबेविश्रामपुर (पलामू). केतातकला पंचायत के पंसस प्रत्याशी नवीन चौबे ने जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से विकास के नाम पर समर्थन मांगा. नवीन चौबे ने कहा कि पंचायत में नया सवेरा आने वाला है. नया सवेरा आते ही विकास की किरणें निकलने लगेंगी. फिर रुकी हुई विकास की गति तेज हो जायेगी. इधर नवीन चौबे के पिता वरीय राजनीतिज्ञ संतोष कुमार चौबे भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जनसंपर्क चलाकर नवीन के पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel