हेलीकॉप्टर से कलस्टर पहुंचाये गये 50 मतदानकर्मी
हेलीकॉप्टर से कलस्टर पहुंचाये गये 50 मतदानकर्मी 10 गुम 16 में गुमला में हेलीकॉप्टर में बैठने जाते कर्मीगुमला. पंचायत चुनाव के चाैथे चरण में 12 दिसंबर काे हाेनेवाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नक्सल प्रभावित बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड में गुरुवार काे ही विमरला, जमटी व सेरेंगदाग कलस्टर तक 50 से अधिक […]
हेलीकॉप्टर से कलस्टर पहुंचाये गये 50 मतदानकर्मी 10 गुम 16 में गुमला में हेलीकॉप्टर में बैठने जाते कर्मीगुमला. पंचायत चुनाव के चाैथे चरण में 12 दिसंबर काे हाेनेवाले मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. नक्सल प्रभावित बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड में गुरुवार काे ही विमरला, जमटी व सेरेंगदाग कलस्टर तक 50 से अधिक मतदानकर्मियाें काे हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया. कई इलाकों में भाकपा माओवादी ने चुनाव का बहिष्कार किया है. हालांकि सीआरपीएफ व जिला पुलिस तीन दिन पहले ही सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. डीसी दिनेशचंद्र मिश्र ने कहा : चुनाव चुनौतीपूर्ण है, लेकिन प्रशासन ने पूरी तैयारी की है.