21 को मेनोनाइट चर्च में गैदरिंग

21 को मेनोनाइट चर्च में गैदरिंगचंदवा. शहर से सटे कुसूमटोली मोहल्ले में ऑल चर्चेज समिति द्वारा मेनोनाइट चर्च में विश्वासियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मतियम भेंगरा व लालजी कुजूर ने संयुक्त रूप से की. बैठक में 21 दिसंबर को मेनोनाइट चर्च में क्रिसमस गैदरिंग पार्टी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2015 6:56 PM

21 को मेनोनाइट चर्च में गैदरिंगचंदवा. शहर से सटे कुसूमटोली मोहल्ले में ऑल चर्चेज समिति द्वारा मेनोनाइट चर्च में विश्वासियों की एक बैठक आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता मतियम भेंगरा व लालजी कुजूर ने संयुक्त रूप से की. बैठक में 21 दिसंबर को मेनोनाइट चर्च में क्रिसमस गैदरिंग पार्टी आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कहा गया कि प्रत्येक चर्च द्वारा गीत, संगीत, नृत्य, लघु नाटक इसमें आयोजित किये जायेंगे. धर्मावलंबियों को आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गयी है. मौके पर एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के चेयरमैन रेभजे कुजूर के अलावा आकाश रावत, अमोन भेंगरा, जस्टीन एक्का, एलन तोपनो, एआर तिर्की, रामू तिर्की, बिगु पास्टर के अलावे विश्वासी भाई-बहन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version