1… सायरा बानो ने चुनावी रैली निकाली
1… सायरा बानो ने चुनावी रैली निकालीमहुआडांड़ (लातेहार). अंबाटोली पंसस की प्रत्याशी सायरा बानो की चुनावी रैली की शुरुआत गुरुवार को कार्यालय सेकी गयी. यह रैली अंबाटोली कार्यालय से प्रारंभ होकर गुरगुटोली, बरटोली, शांतिपुर, जरहाटोली होते हुए अंबाटोली स्थित कार्यालय के समीप पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए शायरा […]
1… सायरा बानो ने चुनावी रैली निकालीमहुआडांड़ (लातेहार). अंबाटोली पंसस की प्रत्याशी सायरा बानो की चुनावी रैली की शुरुआत गुरुवार को कार्यालय सेकी गयी. यह रैली अंबाटोली कार्यालय से प्रारंभ होकर गुरगुटोली, बरटोली, शांतिपुर, जरहाटोली होते हुए अंबाटोली स्थित कार्यालय के समीप पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा को संबोधित करते हुए शायरा बानो ने कहा कि हमें गर्व है कि आप सभी का समर्थन हमें मिल रहा है. आप सभी अपना वोट देकर हमें विजयी बनायें. मौके पर आजम अहमद, मझर खान, इस्तयाक, इमरान खान, इम्तयाज खान, रंजू खान, अलताब, गुड्डू समेत भारी संख्या में समर्थक साथ-साथ थे.